Maharashtra Elections: बीजेपी ने 99 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान, फडणवीस नागपुर से लड़ेंगे
Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने 99 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को नागपुर दक्षिण-पश्चिम से और पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा गया है।
नागपुर दक्षिण-पश्चिम से देवेंद्र फडणवीस फिर मैदान में
बीजेपी ने जिन 99 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, उनमें सबसे प्रमुख नागपुर दक्षिण-पश्चिम सीट है, जहां से डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस चुनाव लड़ेंगे। यह सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी और तब से लगातार फडणवीस यहां से जीतते आ रहे हैं।
चंद्रशेखर बावनकुले लड़ेंगे कामठी से
बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को कामठी विधानसभा सीट से मैदान में उतारा गया है। उनके चुनावी अनुभव और संगठन पर पकड़ के चलते उन्हें इस महत्वपूर्ण सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
श्रीजया अशोक चव्हाण को भोकर से टिकट
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया अशोक चव्हाण को भोकर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। यह सीट पहले भी अशोक चव्हाण के पास रही है, जिससे श्रीजया की उम्मीदवारी को खासा महत्व दिया जा रहा है।