Maharashtra Elections: बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 25 नए उम्मीदवारों के नाम की हुई घोषणा

 
Maharashtra Elections: बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 25 नए उम्मीदवारों के नाम की हुई घोषणा

Maharashtra Elections: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 25 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। मुर्तिजापुर से हरीश मारोतिअप्पा पिंपले, कारंजा से सई प्रकाश डहाके, तेओसा से राजेश श्रीराम वानखेड़े, और मोर्शी से उमेश को मैदान में उतारा गया है। इसी के साथ अब तक 146 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवारों का ऐलान हो चुका है।

प्रमुख सीटों पर नए चेहरे

बीजेपी ने आष्टी सीट पर बड़ा बदलाव करते हुए अजित पवार गुट के सिटिंग विधायक की जगह सुरेश धस को उम्मीदवार बनाया है। वहीं, नागपुर में सवानेर से आशीष रंजीत देशमुख, नागपुर मध्य से प्रवीण प्रभाकराव दटके, और नागपुर पश्चिम से सुधाकर विट्ठलराव कोहले को मैदान में उतारा गया है।

WhatsApp Group Join Now

घाटकोपर से प्रकाश मेहता का टिकट कटा

मुंबई के घाटकोपर सीट से वरिष्ठ नेता प्रकाश मेहता को टिकट नहीं दिया गया है। इस बार उनकी जगह पराग शाह को उम्मीदवार घोषित किया गया है। वहीं, बोरीवली से भी नया चेहरा लाते हुए संजय उपाध्याय को टिकट दिया गया है।

Maharashtra Elections: बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 25 नए उम्मीदवारों के नाम की हुई घोषणा

नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए भी नाम घोषित

बीजेपी ने नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए संतुक मारोतराव हंबर्डे को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव बलवंत राव चव्हाण के निधन के बाद खाली हुई थी। कांग्रेस ने इस सीट पर अपने दिवंगत सांसद के बेटे को उम्मीदवार घोषित किया है।

Tags

Share this story