Maharashtra Elections: संजय राउत के भाई सुनील राउत का विवादित बयान, शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार को कहा 'बकरी'
Maharashtra Elections: शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत पर महिला उम्मीदवार का अपमान करने का आरोप लगा है। एक वीडियो में सुनील राउत ने शिंदे गुट की महिला उम्मीदवार सुवर्णा करंजे को "बकरी" कहकर संबोधित किया है, जिससे राजनीति में हड़कंप मच गया है। उन्होंने कहा कि उन्हें "कोई मजबूत उम्मीदवार नहीं मिला, इसलिए बकरी को मेरे सामने खड़ा कर दिया।" इससे पहले शिवसेना यूबीटी के सांसद अरविंद सांवत ने शायना एनसी को "माल" कहकर संबोधित किया था, जिससे भी विवाद हुआ था।
तीसरी बार चुनाव में उतर रहे हैं सुनील राउत
सुनील राउत विक्रोली विधानसभा सीट से तीसरी बार शिवसेना यूबीटी के उम्मीदवार हैं। उन्होंने दावा किया कि वे चुनाव में न सिर्फ जीत हासिल करेंगे, बल्कि मंत्री भी बनेंगे। उन्होंने आगे कहा कि मुस्लिम समुदाय हमेशा उनकी पार्टी के साथ है और उद्धव ठाकरे के समर्थन में एकतरफा वोट करता है। राउत का कहना है कि लोकसभा चुनाव में नॉर्थ ईस्ट मुंबई की सीट पर मुस्लिमों ने शिवसेना यूबीटी को भारी वोट दिए थे, जिससे उनके उम्मीदवार संजय पाटिल ने बड़ी जीत हासिल की थी।
चुनाव नजदीक, 23 नवंबर को नतीजे
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना यूबीटी और शिंदे गुट के बीच तनातनी बढ़ती जा रही है। प्रदेश की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होना है और चुनाव परिणाम 23 नवंबर को आएंगे।