Maharashtra Elections: चुनाव से पहले गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 4 नक्सली ढेर

Maharashtra Elections: विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच नक्सली गतिविधियां तेज हो गई हैं। इसी बीच सुरक्षाबलों को गढ़चिरौली जिले में बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां चार नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। यह मुठभेड़ सोमवार को गढ़चिरौली के भामरागढ़ तहसील इलाके में हुई, जब सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया।
नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ से सटे गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा। सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया, जबकि कुछ नक्सली मौके से भागने में कामयाब रहे।
घायल हुए जवान, सर्च ऑपरेशन जारी
इस मुठभेड़ में कुछ जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें साथी जवानों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके अलावा, नक्सल विरोधी विशेष दस्ता सी-60 को भी मुठभेड़ स्थल पर भेजा गया है। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। नक्सलियों के शवों की तलाश की जा रही है, जबकि मौके से भागे नक्सलियों की तलाश जारी है।