Maharashtra Elections: लगातार दो दिन बैग की जांच के बाद अब रोका गया उद्धव ठाकरे का काफिला, पूर्व मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी

 
Maharashtra Elections: लगातार दो दिन बैग की जांच के बाद अब रोका गया उद्धव ठाकरे का काफिला, पूर्व मुख्यमंत्री ने जताई नाराजगी

Maharashtra Elections: बुधवार (13 नवंबर) को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का काफिला महाराष्ट्र-गोवा सीमा पर सिंधुदुर्ग जिले की इंशुली जांच चौकी पर रोका गया। ठाकरे अपने बेटे तेजस के साथ कोंकण क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे। जांच के बाद काफिले को आगे बढ़ने की अनुमति दी गई, लेकिन ठाकरे ने इस बार-बार हो रही जांच पर नाराजगी जाहिर की।

यवतमाल और लातूर में भी हुई थी तलाशी

यह घटना तब हुई जब 11 नवंबर को यवतमाल में चुनाव अधिकारियों ने ठाकरे के बैग की तलाशी ली थी, और 12 नवंबर को लातूर में उनके सामान की जांच की गई। ठाकरे ने इन घटनाओं को चुनिंदा नेताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के सामान की जांच की चुनौती दी थी।

WhatsApp Group Join Now

सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम के सामान की भी जांच

उद्धव ठाकरे के अलावा मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व अजित पवार के बैग की भी हाल ही में तलाशी ली गई है। पालघर में एक जनसभा से पहले सीएम शिंदे के सामान की जांच का वीडियो भी सामने आया है। इस घटना ने महाराष्ट्र में नेताओं की सुरक्षा और चुनावी प्रचार के दौरान की जाने वाली जांच को लेकर चर्चाएं बढ़ा दी हैं।

Tags

Share this story