महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, ड्रामा थिएटर और ऑडिटोरियम 50% क्षमता के साथ होंगे संचालित

 
महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, ड्रामा थिएटर और ऑडिटोरियम 50% क्षमता के साथ होंगे संचालित

Mahrashtra Updates: महाराष्ट्र में जैसे-जैसे तेजी के साथ कोरोना अपने पैर फैला रहा है वैसे ही महाराष्ट्र सरकार इस काबू करने के प्रयास में लगी है. महाराष्ट्र सरकार ने प्रतिदिन कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के देखते हुए शुक्रवार को नए दिशानिर्देश जारी कर दिए हैैं. निर्देश में कहा गया है कि सभी ड्रामा थिएटर और ऑडिटोरियम को 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे. इसके अलावा इन स्थानों पर ऐसे व्यक्तियों को प्रवेश न दिया जाए जिन्होंने सही तरीके से मास्क न पहना हो. ये नए निर्देश 31 मार्च 2021 तक प्रभावी रहेंगे.

महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने राज्य के सभी निजी कार्यालयों को भी 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालन करने का निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही मुंबई में भी कोरोना के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां बृहन्मुंबई नगर पालिका (बीएमसी) ने मॉल में जाने वाले लोगों के लिए रैपिड एंटीजन जांच अनिवार्य कर दी है. यह आदेश 22 मार्च से लागू होगा. मुंबई में लोगों को अब मॉल में प्रवेश करने के लिए कोरोना की जांच करानी अनिवार्य होगी.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1372845307147419651

दरअसल, महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों से कोरोना से मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं, बता देें कि गरुवार को महाराष्ट्र में 25,000 से अधिक मामले सामने आए थे. वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार आज पिछले 24 घंटे में 40,00 के करीब नए मामले सामने आए हैं जबकि इसमें 60 फीसदी मामले अकेले महाराष्ट्र से निकल कर आ रहे हैं. इसके कारण स्वास्थ्य विभाग औऱ महाराष्ट्र सरकार की चिंताएं बढ़ी हुई हैं.

ये भी पढ़ें: Mukesh Ambani Case: एनआईए की जांच में खुलासा, कोर्ट में हिरेन और वाजे ने की थी बातचीत

Tags

Share this story