महाराष्ट्र के राज्यपाल ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज, दिल्ली में माइक्रो कंट्रीब्यूशन जोन होगा शुरू

 
महाराष्ट्र के राज्यपाल ने लगवाई वैक्सीन की दूसरी डोज, दिल्ली में माइक्रो कंट्रीब्यूशन जोन होगा शुरू

Vaccination: देश में कोरोना के मामले रोजाना रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं. इसी को देखते हुए लोग अब खुद से वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे रहे हैं. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी (Bhagat Singh Koshyari) ने सोमवार को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज ली. उन्होंने मुंबई के सर जेजे ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाई है.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को बताया कि COVID19 वायरस तेजी से फैलता है लेकिन इस लहर में कम गंभीर होती है. उन्होंने कहा कि हम जल्द ही 2-3 मरीजों वाले क्षेत्रों में माइक्रो कंट्रीब्यूशन जोन शुरू करेंगे. इस माइक्रो कंट्रीब्यूशन जोन के तहत COVID19 से संक्रमित होने के बाद जो लोग ठीक हुए हैं उनसे प्लाज्मा दान करने का अनुरोध किया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1378994040310362112

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नागपुर में संपूर्ण लाकडाउन लगाया गया है. वहीं पूरे महाराष्ट्र में वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है. महाराष्ट्र में लोग अब शनिवार और रविवार को घर के बाहर घूमने के लिए नहीं जा पाएंगे. इसके साथ ही लोगों से वहां कोरोना के नियमों का पलन करने की अपील की गई है.

दरअसल, आज कोरोना के मामले 1 लाख से पार आए हैं. कोरोना के मामलों में तेजी से उछाल आने से स्वास्थ्य विभाग और राज्य सरकारें काफी चिंतित हैं. इसलिए सरकार द्वारा समय समय पर सख्त उदम जा रहे हैं. वहीं लोगों की लापरवाही के कारण सरकार कोरोना के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: टूटा रिकॉर्ड! देश में 1 लाख से ज्यादा आए पॉजिटिव, जानें क्यों बढ़ रहा है कोरोना

Tags

Share this story