Maharashtra And Jharkhand Elections: मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा हमला, कहा- 'संविधान का विरोध कर रही है बीजेपी, RSS का मनुस्मृति से है गहरा संबंध'
Maharashtra And Jharkhand Elections: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के बीच, बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के चुनावी वादों पर सवाल उठाकर कांग्रेस को घेरने का प्रयास कर रही है, वहीं कांग्रेस बीजेपी और संघ पर निशाना साधते हुए संविधान और मनुस्मृति की तुलना कर रही है।
संविधान के प्रति बीजेपी की नफरत?
खड़गे ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में बीजेपी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि "बीजेपी को भारत के संविधान से इतनी नफरत क्यों हो गई है?" उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री और असम के मुख्यमंत्री से भी सवाल किया कि वे संविधान से इतनी नफरत क्यों करते हैं। खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि मोदीजी ने लोकसभा चुनाव के बाद संसद में संविधान को झुककर प्रणाम किया था।
भाजपा को भारत के संविधान से इतनी नफ़रत क्यों हो गई है?
— Mallikarjun Kharge (@kharge) November 8, 2024
यह सवाल हम महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री व असम के मुख्यमंत्री से तो पूछ ही रही रहें हैं, मोदी जी, जिनको लोकसभा चुनाव के बाद संसद में संविधान को झुककर प्रणाम करना पड़ा, उनसे भी पूछ रहें हैं।
BJP/RSS के नेता संविधान को…
आरएसएस और संविधान का विरोध
खड़गे ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के नेता संविधान को बार-बार नक्सलवाद से जोड़कर देश में मनुस्मृति लागू करने का पराजित एजेंडा लाना चाहते हैं। उन्होंने आरएसएस के मुखपत्र 'ऑर्गेनाइजर' का उल्लेख करते हुए कहा कि इसमें 30 नवंबर 1949 के अंक में भारतीय संविधान के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणियां की गई थीं। खड़गे ने कहा कि आरएसएस स्पष्ट रूप से संविधान के मुख्य निर्माता, बाबा साहेब आंबेडकर के विरोध में और मनुस्मृति के समर्थन में खड़ी है।
संविधान की जलती प्रतियां
खड़गे ने यह भी याद दिलाया कि संघ परिवार ने पहले संविधान की प्रतियां जलाई थीं और पंडित नेहरू तथा आंबेडकर के पुतले फूंके थे। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र और देश की जनता संविधान और आरक्षण विरोधी बीजेपी को करारा जवाब देगी।"