Maharashtra: नागपुर में एलटीटी-श्रीनगर एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे, राहत और बचाव कार्य जारी
Oct 22, 2024, 17:10 IST
Maharashtra: नागपुर में एलटीटी-श्रीनगर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 18029) के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर डीएम दिलीप सिंह ने बताया कि घटना के तुरंत बाद बहाली का काम शुरू कर दिया गया है।
यातायात प्रभावित, हेल्पलाइन नंबर जारी
इस हादसे से रेल यातायात प्रभावित हुआ है, लेकिन रेलवे प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द ट्रैक को बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, ताकि किसी भी सहायता की आवश्यकता हो तो तुरंत मदद मिल सके।