Mallikarjun Kharge Net Worth: खड़गे के पास नहीं है कोई अपना वाहन, जानिए कितने करोड़ की है संपत्ति

Mallikarjun Kharge Net Worth: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के परिणाम आज आए हैं, जिसमें शशि थरूर को करारी हार मिलने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे के सिर पर अध्यक्ष का ताज सजा है. वहीं कर्नानटक के रहने वाले खड़गे का जन्म एक जुलाई सन 1942 को हुआ था इस हिसाब से उनकी उम्र इस समय 80 साल है. साथ ही वह इस समय तीन बेटे और दो बेटियों के पिता हैं. इसके अलावा आज हम आपको बताएंगे कि कांग्रेंस के नए अध्यक्ष के पास कितनी संपत्ति है...
दरअसल, साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपनी संपत्ति का व्योरा दिया था जिसमें उन्होंने बताया था कि फिलहाल उनके पास कुल चल-अचल संपत्ति 15,77,22,896 रुपये है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके पास 31,22,000 रुपये की देनदारियां भी है, जो कि उन्हें वापस देने हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा है कि उनके पास अपना कोई निजी वाहन नहीं है.
15 दिनों के अंदर बढ़ गई थी संपत्ति
हालांकि फिर साल 2020 के जून महीने में टाइम्स ऑफ इंडिया ने की रिपोर्ट से पता चला था कि 15 महीनों के अंदर मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की संपत्ति में 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. बता दें कि इस बढ़ी संपत्ति का आंकलन लोकसभा चुनाव के दौरान दाखिल किए गए नामांकन पत्र के हिसाब से किया गया था.
प्रॉपर्टी की कीमते बढ़ने से बढ़ा पैसा
कहा जाता है कि खड़गे द्वारा ली गई जमीनें कलबुर्गी हवाई अड्डे (Kalaburagi Airport) के आसपास है, इस कारण ही से ही इन जमीनों की कीमतों में तेजी आई और फिर 15 दिनों के अंदर संपत्ति में हो गया. हालांकि खड़गे के पैतृक गांव की संपत्ति की कीमतों में काफी बढ़ोतरी आई थी जिससे उनका संपत्ति बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: 24 साल बाद बदला इतिहास! मल्लिकार्जुन खड़गे बने कांग्रेस के नए अध्यक्ष, सोनिया और प्रियंका ने दी बधाई