नहीं दिए पैसे तो Muzaffarnagar में दिनदहाड़े कर दी युवक की हत्या

Muzaffarnagar: मुज़फ्फरनगर मे दिन ढलते ही पैसे के लेनदेन को लेकर हुई मामूली कहसुनी में एक युवक को उसी के मौसेरे भाई ने चाकुओ से गोदकर मौत के घाट उतार दिया और मौक़े से फरार हो गया। आनन फानन में युवक के परिजन युवक को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहाँ उसे डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया।मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मैच गया हैं।घटना की सुचना मिलते ही आलाधिकारी भारी फ़ोर्स के साथ मौक़े पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। घटना को लेकर कई लोगो को हिरासत में ले लिया गया हैं।
दरअसल मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के गांव चित्तौडा का हैं जहाँ एक युवक अली मोहम्मद का अपनी सगी मौसी के लड़के अहमद अली से पैसे के लेनदेन चल रहा था जिसपर अली मोहम्मद ने मंगलवार शाम को अहमद अली से अपने पैसे मांगे तो दोनों के बीच कहासूनी हो गयी। कहसुनी इतनी बढ़ी की अहमद अली अपने साथ कई युवकों को लेकर पंहुचा और अली मोहम्मद पर चाकूओ से हमला कर दिया जिससे अली मोहम्मद मौक़े पर ही गिर गया और अहमद अली मौक़े से फरार हो गया ।अली मोहम्मद के परिजन घायल अवस्था में लेकर जिलाध्यक्ष चिकित्सालय पहुंचे जहाँ डॉक्टरो ने अली मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया। अली मोहम्मद के मरते ही परिजनों में कोहराम मच गया वही घटना क़ी सुचना मिलते ही ईपी देहात अतुल श्रीवास्तव भारी फ़ोर्स के साथ गांव में पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लेकर कई लोगो को हिरासत में ले लिया हैं और गांव में फ़ोर्स तैनात कर दिया गया हैं।
वही आपको बता दे की मृतक अली मोहम्मद के परिवार में इसी सप्ताह शादी थी जिसको लेकर अली मोहम्मद पैसे के लिए तगादा कर रहा था। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने बताया की पैसे के लेनदेना को लेकर विवाद हुआ था जिसमे एक युवक को चाकू मारे गए थे जिसे घायल अवस्था में जिलाध्यक्ष चिकित्सालय रेफर कर दिया गया था जहाँ डॉक्टरो द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया हैं मारने वाला आरोपी आपस में सगे मौसेरे भाई हैं। कई लोगो को हिरासत में ले लिया गया हैं।
ये भी पढ़े:- Muzaffarnagar में युवती ने पुल से खड़े होकर लगाई छल्लांग, Video आया सामने