Manipur का दौरा कर विपक्षी दलों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, कहा एक्शन जरूरी
Jul 30, 2023, 16:05 IST

Manipur: विपक्षी दलों के मोर्चे इंडिया के 21 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल को बताया कि दो दिन की यात्रा के दौरान हिंसा प्रभावित राज्य में क्या देखा और समझा। विपक्षी दलों के सांसदों ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
मणिपुर की दो दिन की यात्रा
विपक्षी दलों के प्रतिनिधिमंडल ने कुकी और मैतेई क्षेत्रों का दौरा किया। इसके साथ ही वे कई राहत शिविरों में भी गए। प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी, गौरव गोगोई, फूलो देवी नेताम, के सुरेश, टीएमसी से सुष्मिता देव, आप से सुशील गुप्ता, शिवसेना (यूबीटी) से अरविंद सावंत, डीएमके से कनिमोझी करुणानिधि, जेडीयू से राजीव रंजन सिंह व अनिल प्रसाद हेगड़े, सीपीआई से संदोश कुमार, सीपीआईएम से एए रहीम, आरजेडी से मनोज कुमार झा, समाजवादी पार्टी से जावेद अली खान, जेएमएम से महुआ माजी, एनसीपी से पीपी मोहम्मद फैजल, आईयूएमएल से ईटी मोहम्मद बशीर, आरएसपी से एनके प्रेमचंद्रन, वीसीके से डी रविकुमार व थिरु थोल थिरुमावलवन और आरएलडी से जयंत सिंह थे।
जातीय हिंसा की आग में जल रहा मणिपुर
तीन मई को मणिपुर में आदिवासी एकता रैली निकाली गई। इसी दिन से राज्य जातीय हिंसा की आग में जल रहा है। मैतेई और कुकी समुदाय के लोग आमने-सामने हैं। हिंसा के चलते 160 से अधिक लोग मारे गए हैं। हजारों घरों को जला दिया गया है और हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। चार मई को भीड़ द्वारा दो महिलाओं का नग्न परेड कराए जाने की घटना घटी थी। पिछले दिनों इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया। इस मुद्दे पर विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है। संसद के मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग करते हुए विपक्ष द्वारा हंगामा किया जा रहा है। इसी मामले में विपक्ष ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी लाया गया है।
ये भी पढ़ें- PM MODI को लोकमान्य तिलक पुरस्कार से होंगे सम्मानित, जानें और किसको मिल चुका है ये सम्मान ?