Manipur Violence: मणिपुर में नही थम रही हिंसा, इंफाल में केंद्रीय मंत्री के घर को लगाई आग
Manipur violence: मणिपुर में हिंसा कम होने के बजाए बढ़ती ही जा रही है. इसी बीच मणिपुर के इंफाल में गुरुवार (15 जून) रात भीड़ ने केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर को आग लगा दी. अधिकारियों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री घटना के समय घर पर नहीं थे. बता दें कि बदमाश पेट्रोल बम लेकर आए थे जिससे घर के भूतल और पहली मंजिल को नुकसान पहुंचाया गया है. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने न्यू चेकऑन में भी दो घर फूंक दिए. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े.
बता दें कि मणिपुर में पिछले 1 महीने से लगातार हिंसा जारी है. इससे पहले 14 जून को भी इंफाल के लाम्फेल इलाके में अज्ञात लोगों ने महिला मंत्री नेमचा किपजेन के आधिकारिक आवास पर भी आग लगा दी थी. 13 जून को उग्रवादियों द्वारा अचानक की गई गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं.
राज्य में इस वक्त कैसे हैं हालात (Manipur Violence)
मणिपुर में इस वक्त हालात काफी तनावपूर्ण हैं. राज्य में 16 में से 11 जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है, जबकि इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं. इतना ही नहीं लोगों को मूलभूत जरूरतों के लिए भी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. मणिपुर में एक महीने से ज्यादा समय से हिंसाग्रस्त मणिपुर में लगातार शांति की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही है. पीटीआई के मुताबिक, एक महीने पहले मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के लोगों के बीच हिंसा में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और 310 अन्य घायल हो गए थे. राज्य में शांति बहाल करने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें: Cyclone Biporjoy का दिखने लगा असर! तेज हवाओं के साथ बारिश ने मचाई तबाही, देखें वीडियो