Varanasi में थ्री स्टार होटल में लगी भीषण आग, बुझाने में लगी कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

Varanasi News: वाराणसी के थ्री स्टार होटल में मंगलवार रात भीषण आग लग गई, यह आग देखते ही देखते पूरी तरह लपटों में बदल गई, आपको बता दें कि कुछ ही देर में आग की चपेट में पूरी तरह से आ गया बता दें, कि होटल में आग लगने के बाद इलाक़े में अफ़रातफ़री मच गई, फ़ायर बिग्रेड की कई गाड़ियां मौक़े पर पहुँची और आग पर क़ाबू पाने में लग गई गोली मत ये रही कि आख़िर चपेट में आकर न किसी की जान की और न ही कोई ज़ख़्मी हुआ।
आपको बता दें कि बताया जा रहा है कि वाराणसी के श्रीनगर कॉलोनी स्थित हरी विलास होटल में आग लगी है, इसके साथ ही आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते वह तीसरी मंज़िल तक लपटों में पहुँच गई, आग की सूचना पाकर फ़ायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौक़े पर भी पहुँची है, जिसके बाद घंटों की मशक़्क़त के बाद आग पर क़ाबू पा लिया गया लेकिन तब तक करोड़ रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
#WATCH | Uttar Pradesh | Fire breaks out in a three-star hotel in Sri Nagar Colony of Varanasi. No injuries or casualties reported yet. Fire tenders present at the spot. Fire fighting operations are underway. Details awaited.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 5, 2023
(Video: Locals) pic.twitter.com/8sgKs5zY8v
इसके साथ ही अब ख़बर आ रही है कि आग पर क़ाबू पा लिया गया है आपको बता दें कि आग काफ़ी ज़्यादा बड़ी थी जिसके बाद अब आग बुझ गई है दमकल विभाग ने टाइम पर अगर आप पर नियंत्रण पा लिया इसके साथ ही ख़बर यह भी आ रही है कि किसी के भी हताहत होने की अभी तक संभावना नहीं जतायी गई है लेकिन आपको बतादें दुकान के अंदर का सामान काफ़ी ज़्यादा जल गया है बताया जा रहा है कि इस आग के कारण करोड़ों का नुक़सान हुआ \