देशभर में छा गए छत्तीसगढ़ के मयंक, ये काम कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

 
देशभर में छा गए छत्तीसगढ़ के मयंक, ये काम कर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

कहते हैं कि जब कोई व्यक्ति किसी काम में अपना 100 प्रतिशत देता है तो उसे सफलता मिलने के चांस अधिक रहते हैं. वहीं आज एक खबर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से सामने आई है जिसे जानने के बाद आपको भी काफी खुशी होने वाली है क्योंकि यहां के रहने वाले मयंक ने पूरे देशभर में अपना नाम रोशन कर दिया है.

जबकि आपको जानकर हैरानी होगी कि मयंक की हाई मात्र 36 इंच है. दरअसल, 35 साल के मयंक विश्वकर्मा ने 6 मिनट 28 सेकेंड तक घोड़े की मुद्रा में खड़े होकर हैदराबाद के युवा के रिकार्ड तोड़ दिटा है जिससे उन्होंने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करवाया है.

WhatsApp Group Join Now

'खुद को काबिल बनाने की है जरूरत'

इस उपलब्धि पर मयंक विश्वकर्मा का कहना है कि समाज से लड़ने की नहीं खुद को काबिल बनाने की जरूरत है. हर काबिल इंसान को समाज में सम्मान मिलता है. फिर वह कहते हैं कि लोगों के कहने पर अब मैं ऑनलाइन मोटिवेशन स्पीच देता हूं. जिसे सुनने छत्तीसगढ़ के अलावा और कई राज्य के युवा आते है. बता दें कि मयंक को सोशल मीडिया पर लिटिल मोटीवेटर के रूप में जाना जाता है.

आपको बता दें कि देशभर में अपना नाम रोशन करने वाले मयंक विश्वकर्मा का वजन जानकर आपके कान खड़े हो जाएंगे. उनका वजन मात्र 7 से 10 किलो ही है और हाइट केवल 35- 36 इंच. मगर उनका मन और दिल बहुत बड़ा है साथ ही ऊपर वाले ने उन्हें ये हुनर देकर भेजा है जिससे वह अपना नाम बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बीरभूम हिंसा मामले में CBI को मिली पहली अहम सफलता, जानें प्रमुख बातें

Sourav Joshi Net Worth: एक मामूली इंसान से कैसे नंबर 1 Youtuber बने सौरव? देखकर हो जाएंगे motivate

https://youtu.be/8uegf1fhghg

Tags

Share this story