MCD Bypoll Results: दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में आप ने लगाया झाड़ू, पांच में से चार सीटों पर किया कब्ज़ा
दिल्ली नगर निगम (MCD) की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. इन पांचों सीटों में से चार पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कब्जा किया है तो एक सीट चौहान बांगर (Chauhan Bangar) जीतकर कांग्रेस ने अपना खाता भी खोला है.
MCD चुनाव के बाद आप पार्टी में जश्न का माहौल है, कार्यकर्ता नाच-गा रहे हैं और खुशी मना रहे हैं. शानदार प्रदर्शन के बाद आप कार्यकर्ता नारे लगाते हुए दिखे "हो गया काम, जय श्री राम".
उपचुनाव में 5 में से 4 सीटों पर जीतने के बाद आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया है कि दिल्ली ने 2022 में बीजेपी को एमसीडी से बाहर करने का फैसला कर लिया है तो वहीं शानदार जीत के बाद डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है.
बताते चलें कि 28 फरवरी को इन पांचो वार्डों में उप चुनाव हुए थे. इनमें ईस्ट दिल्ली नगर निगम के चौहान बांगर, कल्याणपुरी और त्रिलोकपुरी वार्ड प्रमुख रूप से शामिल थे. वहीं नॉर्थ एमसीडी के शालीमार बाग और बवाना वार्ड पर उपचुनाव हुए थे. इनमें से 4 सीटों पर पहले भी आम आदमी पार्टी का कब्जा था.
वहीं शालीमार बाग में भाजपा (BJP) का कब्जा था. उपचुनाव में 4 सीटों पर जरूर आम आदमी पार्टी ने कब्जा किया है. लेकिन चौहान बांगर को हार कर शालीमार बाग जो पहले भाजपा के कब्जे में थी उस पर जीत दर्ज कर अपनी 4 सीट बरकरार रखी हैं.
वहीं इस चुनाव में कांग्रेस ने अपना खाता खोलकर जबरदस्त एंट्री की है. यह सीट न केवल कांग्रेस जीती है बल्कि दिल्ली की पांचों सीटों में से सबसे ज्यादा मार्जिन के साथ कांग्रेस ने यह सीट जीती है. चौधरी जुबेर अहमद पूर्व विधायक मतीन अहमद के बेटे हैं.
ये भी पढ़ें: दादी इंदिरा द्वारा लगाया गया ‘आपातकाल’ एक बड़ी गलती थी: राहुल गांधी