चांदनी चौक में एमसीडी की कार्रवाई, आठ संपत्तियां सील

 
चांदनी चौक में एमसीडी की कार्रवाई, आठ संपत्तियां सील

नई दिल्ली: राजधानी के ऐतिहासिक बाजार चांदनी चौक में एमसीडी (नगर निगम दिल्ली) ने रिहायशी संपत्तियों के दुरुपयोग पर बड़ी कार्रवाई की है। बृहस्पतिवार को सिटी सदर पहाड़गंज ज़ोन की टीम ने कटरा नील इलाके की आठ संपत्तियों को सील कर दिया। बताया गया है कि इन संपत्तियों का इस्तेमाल रिहायशी उपयोग की जगह थोक कपड़ा बिक्री के लिए किया जा रहा था।

इन संपत्तियों को पहले नोटिस जारी किया गया था, लेकिन जवाब संतोषजनक न होने पर एमसीडी उपायुक्त के आदेश पर सीलिंग की गई। एमसीडी ने अपने आदेश में कहा कि संपत्तियों में मास्टर प्लान 2021 का उल्लंघन किया गया है, जो नियमों के खिलाफ है।

सीलिंग अभियान होगा तेज

एमसीडी सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में यह अभियान और तेज किया जाएगा। अन्य बाजारों में भी रिहायशी संपत्तियों के व्यावसायिक उपयोग पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में अगली सुनवाई 27 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में निर्धारित है। एमसीडी को इससे पहले अपनी कार्रवाई की रिपोर्ट अदालत में पेश करनी होगी।

WhatsApp Group Join Now

सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही स्पष्ट किया था कि चांदनी चौक में अवैध निर्माण या संपत्ति दुरुपयोग पर किसी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

आगे होगी और सीलिंग

सूत्रों के मुताबिक, जल्द ही कटरा नील, गली घंटेश्वर और अन्य इलाकों में भी सीलिंग की कार्रवाई की जाएगी। एमसीडी ने अब तक लगभग 750 संपत्तियों की पहचान की है, जिन पर नियमों का उल्लंघन पाया गया है। कई पुरानी इमारतों को तोड़कर शो-रूम के रूप में तब्दील किया गया है, जो अब जांच के दायरे में हैं।

Tags

Share this story