Bengal Election: BJP में शामिल हो सकते हैं मिथुन चक्रवर्ती, भाजपा के उपाध्यक्ष ने की घोषणा
West Bengal Election: भाजपा (BJP) पश्चिम बंगाल में होने वाली चुनावी जंग में इस बार पूरी ताकत लगा रही है. पश्चिम बंगाल की चुनावी जंग जीतने के लिए भाजपा बॉलीवुड के अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) का भी सहारा ले सकती है. शुक्रवार को भाजपा सांसद व पश्चिम बंगाला भाजपा के उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह से बताया कि यदि मिथुन चक्रवर्ती आते हैं तो यह बंगाल व हमारी पार्टी दोनों के लिए अच्छा रहेगा.
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मिथुन चक्रवर्ती पीएम मोदी की रैली के मंच पर भाजपा में शामिल होंगे तो बंगाल की जनता भी खुश होगी. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सात मार्च को बंगाल में रैली होने वाली है. इसी रैली में मिथुन दा के भाजपा में शामिल होने की चर्चा है.
ममता बनर्जी की पार्टी से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं मिथुन दा
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) उर्फ मिथुन दा बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी की पार्टी से राज्यसभा सदस्य रह चुके हैं. भाजपा बंगाल में चुनाव पर जीत हासिल करने के लिए राज्य के दिग्गज नेताओं व अभिनेताओं को अपने पाले में खीच रही है.
दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) बंगाल के चमकते हुए चेहरे हैं. साथ ही जनता के बीच उनकी लोकप्रियता भी काफी ज्यादा है. इसलिए भाजपा उन्हें अपनी पार्टी से नए चेहरे के रूप में लाएगी.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के तहत आठ चरणों में मतदान होगा. इसकी शुरुआत इसी माह 27 मार्च से हो रही है. भाजपा राज्य में पहली बार तो ममता बनर्जी तीसरी बार सत्ता प्राप्त करने के लिए पूरी ताकत झोंक रही हैं.
ये भी पढ़ें: बंगाल की 291 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, देखें कौन-कौन हैं नए चेहरे