Covishield और Covaxin के मिक्स डोज को मिली मंजूरी, DCGI ने लगाई मुहर
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर (Third Wave) से बचाव के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं आज वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर आ रही है. सरकार की ओर से DCGI ने देश में कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) की मिक्स डोज की स्टडी को मंजूरी दे दी है. यानि कि अब लोग इन दोनों वैक्सीन की एक-एक डो़ज ले सकते हैं.
दरअसल, पिछले दिनों हुई एक बैठक में वैल्लोर स्थित क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज ने कोवाक्सिन और कोविशील्ड टीके की मिक्स डोज की अनुमति मांगी थी, जिसे समिति ने मंजूर कर लिया था. हालांकि टीकाकरण समिति की सिफारिशों के आधार पर मिक्स डोज को टीकाकरण में शामिल किया जाएगा. कहा जा रहा है कि इन दोनों वैक्सीन की मिक्स डोज ज्यादा असरदार होगी.
लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरों की ताज़ा अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि भारत में इस समय चार वैक्सीन उपलब्ध हैं जिसके जरिए देश में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है. हालांकि मोदी सरकार ने भारत में बनी दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन देश की जनता के लिए फ्री कर दी है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन हो सके.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश और बिहार में आज होगी झमाझम बारिश, इन राज्यों में अलर्ट जारी