Covishield और Covaxin का मिक्स डोज 'अच्छा Idea नहीं': साइरस पूनावाला

 
Covishield और Covaxin का मिक्स डोज 'अच्छा Idea नहीं': साइरस पूनावाला

भारत में बनी वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) के मिक्स डोज को लेकर सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के संस्थापक का एक बड़ा बयान सामने आया है. साइरस पूनावाला का कहना है कि इन दो वैक्सीनों के मिक्स डोज का आईडिया अच्छा नहीं है. उन्होंने वैक्सीन के कॉकटेल के इस आईडिया को बैड बताया है. आपको बता दें कि इससे पहले DCGI ने वैक्सीन के कॉकटेल पर मुहर लगाई थी.

दरअसल, पुणे में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के संस्थापक साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawalla) ने बताया है कि वैक्सीन का मिक्स डोज बैड आइडिया है. साथ ही उनका कहना है कि वैक्सीन के कॉकटेल की प्रभाविकता को लेकर इस समय ज्यादा साक्ष्य उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए मैं इसका समर्थन नहीं करता हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इन दोनों वैक्सीनों को मिक्स करने की कोई आवश्यकता मुझे नहीं दिखाई देती है.

WhatsApp Group Join Now

'यह आईडिया फायदेमंद नहीं'

इसके बाद एसआईआई के संस्थापक बताते हैं कि यह दो कंपनियों के बीच ब्लेम-गेम का कारण भी बन सकता है. अगर कॉकटेल वैक्सीनेशन के बाद किसी के साथ कुछ गलत होता है तो दो वैक्सीन निर्माताओं के बीच एक दूसरे के टीके में दोष निकालने की प्रतिस्पर्धा शुरू हो जाएगी. इसलिए किसी भी नजरिए से देखें तो यह आईडिया फायदेमंद नहीं हो सकता है.

वहीं इस दौरान साइरस पूनावाला ने बताया कि दो डोज में अलग-अलग वैक्सीन लेना सिर्फ एक ही स्थिति में सही माना जा सकता है. जिन लोगों ने वैक्सीन की एक डोज लगवा ली है पर किन्हीं कारणवश दूसरी खुराक के लिए उन्हें उसी कंपनी की वैक्सीन न मिल रही हो, ऐसे में एक विकल्प के रूप में अलग दूसरी वैक्सीन लगवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: भारतीय नहीं चाहते थे 15 अगस्त की रात आज़ादी! फिर क्यों हुई घोषित? जानें अनसुना किस्सा

Tags

Share this story