कानपुर ग्रीनपार्क में MLC अरुण पाठक और ADCP अंजलि के बीच तीखी बहस, वीडियो वायरल

कानपुर: ग्रीनपार्क स्टेडियम में रविवार को एक क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर MLC अरुण पाठक और ADCP अंजलि विश्वकर्मा के बीच कहासुनी हो गई। मामला तब बढ़ा जब स्टेडियम के भीतर प्रवेश को लेकर MLC के सुरक्षाकर्मियों को हथियार सहित अंदर जाने से रोक दिया गया।
वायरल वीडियो में देखा गया कि ADCP अंजलि ने एक अन्य पुलिस अधिकारी से कहा, “मैं इन्हें पहले एक कार्यक्रम में डील कर चुकी हूं।” इस बयान से अरुण पाठक नाराज हो गए और उन्होंने सवाल किया कि "डील" से उनका क्या तात्पर्य था। पाठक ने कहा, “लूज टॉक मत कीजिए। आपने मुझे कब डील किया?”
ADCP इस सवाल का जवाब दिए बिना वहां से चली गईं। विवाद के बीच अन्य पुलिस अधिकारी MLC को समझाते नजर आए और एक अधिकारी ने यहां तक कहा कि “डील” वाली बात गलती से निकल गई।
विधायक जी हर्ट हो गए।
— Mukesh Mathur (@mukesh1275) June 30, 2025
कानपुर में विधायक अरुण पाठक ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे। महिला ACP ने सुरक्षाकर्मियों को हथियार के साथ जाने से मना कर दिया।
तभी IPS और ADCP अंजलि विश्वकर्मा भी आ गईं। उन्होंने ACP से कहा आप चुप रहो, मैं इन्हें पहले डील कर चुकी हूं।#kanpur #arunpathak pic.twitter.com/hUpsspxw57
क्या था पूरा मामला?
स्टेडियम में सांसद रमेश अवस्थी की अगुवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सेना इलेवन और सांसद इलेवन के बीच क्रिकेट मैच हो रहा था। इसी कार्यक्रम में MLC अरुण पाठक भी आमंत्रित थे। लेकिन जब उनके सुरक्षाकर्मी स्टेडियम में प्रवेश कर रहे थे, तो एसीपी कैंट द्वारा बैज और नाम पूछने पर विवाद बढ़ गया।
राजनीतिक असर भी दिखाई दिया
घटना के बाद महापौर प्रमिला पांडेय और भाजपा पदाधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। परंतु वीडियो वायरल होने के बाद यह मुद्दा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
कार्यक्रम में दिखा उत्साह
मैच से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए, जिसमें गायिका स्वाति मिश्रा, कविता तिवारी और कन्हैया मित्तल जैसे कलाकारों ने प्रस्तुति दी। स्टेडियम में हज़ारों दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई थी।