Crime News: मोबाइल लूटने के दौरान ऑटो से गिरी छात्रा की मौत, बदमाश का हुआ एनकाउंटर 

 
Crime News


Crime News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में NH-9 पर शुक्रवार(27 अक्टूबर) को मोबाइल लूटे जाने के दौरान चलते ऑटो से गिरकर घायल हुई 19 वर्षीय छात्रा कीर्ति की रविवार(29 अक्टूबर) को मौत हो गई। इस मामले के आरोपी बदमाश जितेंद्र उर्फ जीतू को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।


गाजियाबाद में शॉकिंग क्राइम

लुटेरे ने 27 अक्टूबर को 19 वर्षीय कीर्ति का मोबाइल छीना था। इसी दौरान छात्रा चलते आटो से गिरकर घायल हो गई थी। रविवार को उपचार के दौरान कीर्ति की मौत हो गई। पीड़िता घटना के बाद से ही वेंटिलेटर पर थी। करीब 50 घंटे तक मौत से लड़ते हुए रविवार देर शाम 7.40 बजे उसने अंतिम सांस ली। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया। डीसीपी ग्रामीण विवेक ने बताया कि रविवार आधी रात करीब दो बजे गंग नहर पटरी मार्ग पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने बाइक सवार दो लोगों को रुकने को कहा। लेकिन वे भागने लगे।पुलिस के मुताबिक जब टीम ने उनका पीछा किया, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। एक दारोगा के गोली लग गई। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश मारा गया।

WhatsApp Group Join Now


सरेआम हुई छात्रा से लूट के बाद लोगों में आक्रोश 


जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि लुटेरे के शरीर में कई गोलियों के निशान हैं। उसे तीन गोलियां लगीं।बदमाशों की गोलियों से घायल दरोगा भानु प्रकाश का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पुलिस के मुताबिक, एनकाउंटर में मारे गए लुटेरे जीतू के खिलाफ लूट और चोरी के 12 मुकदमे दर्ज हैं। थाना मसूरी से उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई हो चुकी है। उसका दूसरा साथी फरार है।इस मामले में लापरवाही बरतने पर मसूरी थाने के एसएचओ रविंद्र चंद पंत को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर तनवीर आलम और पुनीत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया। बता दें कि बदमाश को पहले घायल अवस्था में सीएचसी डासना में भर्ती कराया गया था। हालांकि बाद में स्थिति में सुधार नहीं होने पर उसे जिला एमएमजी अस्पताल लाया गया। वहां, उसे मृत घोषित कर दिया।

Tags

Share this story