मोदी सरकार ने मंजूर की 12,000 विशेष ट्रेनें त्योहारों में; चार नए रेल प्रोजेक्ट्स भी

 
मोदी सरकार ने मंजूर की 12,000 विशेष ट्रेनें त्योहारों में; चार नए रेल प्रोजेक्ट्स भी

नई दिल्ली: आज की कैबिनेट बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक महत्त्वपूर्ण फैसला लिया गया। त्योहारों के सीज़न में यात्रियों को राहत देने के लिए, सरकार ने दिवाली और छठ जैसे पर्वों के दौरान 12,000 विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय किया है। यह सेवा 1 अक्टूबर से 15 नवंबर तक चलेगी।

रेल मंत्रालय ने कहा कि इस कदम से टिकट की कमी और भीड़ की समस्या कम होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस तरह की ट्रेनें देशभर में चलेंगी, और इसके साथ ही चार नई रेलवे परियोजनाओं को भी मंजूरी दी गई है, जिनका पूरा होना अगले 3–5 वर्षों का लक्ष्य है।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब माल परिवहन में अमेरिका को पीछे छोड़ कर दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है। वर्तमान में देश की सात प्रमुख रेलवे कॉरिडोर लगभग 41 % रेल यातायात संभालते हैं, और सरकार उन्हें और सुदृढ़ करने की योजना बना रही है।

इस तरह की परियोजनाओं से लागत कम होने, ट्रांसपोर्टेशन तेज होने और पर्यावरण को भी लाभ मिलने की उम्मीद है।

Tags

Share this story