मोदी ने ममता पर किया पलटवार, बोले- तृणमूल कूल नहीं, बंगाल के लोगों के लिए है शूल
West Bengal Election: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा और टीएमसी में जोरदार टक्कर चल रही है. दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है. बंगाल के जयनगर में लोगों को संबोधित करते हुए बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि बंगाल में भाजपा की जीत का आंकड़ा 200 के भी पार जाएगा. आज दूसरे चरण में भी लोग भारी संख्या में पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. पीएम ने कहा कि हर तरफ भाजपा ही भाजपा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) पर निशाना साधा और कहा कि धमकी और गालियां देने वाली दीदी कह रही हैं-कूल कूल, वह बोले- दीदी, तृणमूल, कूल नहीं, बंगाल के लोगों के लिए शूल हैं. पीएम ने कहा कि बंगाल को असहनीय पीड़ा देने वाला शूल है तृणमूल. बंगाल को रक्तरंजित करने वाला शूल है तृणमूल. बंगाल के साथ अन्याय करने वाला शूल है तृणमूल.
इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण में हुए शांतिपूर्ण और रिकॉर्ड मतदान में लोगों ने भाजपा को भारी समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में जिस तरह की दमदार शुरुआत भाजपा ने की है, उससे ये साफ है कि जनता की आवाज को ईश्वर का भी आशीर्वाद मिल गया है.
'स्क्रू ढीला है' वाले बयान पर पीएम का जबाव
लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दीदी यदि आपको किसी को खुश करना है, तो कर सकती हैं, लेकिन स्वामी विवेकानंद, चैतन्य महाप्रभु और रामकृष्ण परमहंस की परंपरा को मैं गाली नहीं देने दूंगा. उन्होंने कहा कि दीदी ने कहा कि मेरा स्क्रू ढीला हो गया है. वह ऐसी तमाम बातें कर सकती हैं, लेकिन कम से कम संविधान का तो अपमान नहीं करना चाहिए.
नरेंद्र मोदी ने बंगाल की जनता के सामने कहा कि पहले चरण की वोटिंग होने के बाद उनकी बौखलाहट और बढ़ गई है. कल ही दीदी ने देश के कई नेताओं को संदेश भेजकर मदद की अपील की है. जो लोग दीदी की नजर में बाहरी हैं, टूरिस्ट हैं, जिन्हें वो कभी मिलने तक का समय नहीं देती थीं, अब उनसे समर्थन मांग रही हैं.
ये भी पढ़ें: चोर को नोटों की गड्डी देख पड़ा दिल का दौरा, पढ़ें क्या है पूरा मामला