विजयादशमी पर बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत- समाज में अराजकता फैला रहे सांस्कृतिक मार्क्सवादी

RSS Chief Mohan Bhagwat: राष्ट्रीय स्वंय सेवक प्रमुख मोहन भागवत ने विजयादशमी के अवसर पारंपरिक तौर पर संबोधन दिया है। नागपुर के प्रसिद्ध रेशम बाग मैदान में आरएसएस प्रमुख ने वार्षिक दशहरा रैली के दौरान संबोधन किया है। इस दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि किसी राष्ट्र के प्रयास और पहल उसके राष्ट्रीय आदर्शों में ही निहित होते हैं। रामलला के लिए मंदिर का प्रयास इसी राष्ट्रीय प्रयास का नतीजा है। भगवान राम की वह छवि हमारे संविधान की मूल प्रति के एक पेज पर चित्रित है। फिलहाल अयोध्या में मंदिर निर्माणाधीन है। कहा कि यह भी ऐलान किया गया है कि 22 जनवरी 2024 को मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
ॐ श्री विजयदशमी उत्सव युगाब्द 5125 आश्विन शुद्ध दशमी नागपुर महानगर https://t.co/mt34RZlGfA
— RSS (@RSSorg) October 24, 2023
समाज में अराजकता फैला रहे सांस्कृतिक मार्क्सवादी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चीफ मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि भारत में शांति हो। समाज में कलह फैलाने की कोशिश हो रही है। मणिपुर में जो हो रहा, करवाया जा रहा है। सांस्कृतिक मार्क्सवादी समाज में अराजकता फैला रहे हैं।
#WATCH | Maharashtra | RSS chief Mohan Bhagwat paid tribute to the founder of the organisation K. B. Hedgewar in Nagpur, at the RSS Vijayadashami Utsav event. Singer-composer Shankar Mahadevan who is the chief guest of the function is also with him. pic.twitter.com/joytMQ3aN6
— ANI (@ANI) October 24, 2023
रामलला के अभिषेक के अवसर पर आयोजित हों कार्यक्रम
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि रामलला के अभिषेक के अवस पर विभिन्न स्थानों पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। भागवत का मानना है कि इससे सभी के दिलों में भगवान राम की भावना जागृत होगी। अयोध्या का मानसिक परिदृश्य बढ़ेगा और समाज में स्नेह, जिम्मेदारी और सद्भावना का माहौल बनेगा। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि देश को हिमालयी क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कहा कि हमें सुरक्षा, पर्यावरण, जनसांख्यिकी और विकास की दृष्टि से इस क्षेत्र को एक इकाई मानकर हर तरह से विचार करने की आवश्यकता है। आरएसएस प्रमुख ने कहा कि भारत के उत्थान का उद्देश्य हमेशा विश्व का कल्याण रहा है। लेकिन स्वार्थी, भेदभावपूर्ण और धोखेबाज ताकतें अपने सांप्रदायिक हितों की तलाश में सामाजिक एकता को तोड़ने का काम करती हैं।
#WATCH | Nagpur, Maharashtra: While addressing RSS Vijayadashmi Utsav, RSS Chief Mohan Bhagwat says, "...A temple of Lord Ram is being built in Ayodhya...Lord Ram (idol) will be installed at the temple on January 22...On that day, we can organise programmes at our own temples in… pic.twitter.com/dQa9gqQPBx
— ANI (@ANI) October 24, 2023