Weather Update: आने वाले दिनों में यूपी और बिहार में कमजोर होगा मानसून, राजस्थान में मानसून की गतिविधियों पर लगा विराम

 
Weather Update: आने वाले दिनों में यूपी और बिहार में कमजोर होगा मानसून, राजस्थान में मानसून की गतिविधियों पर लगा विराम

Weather Update: एमपी, गुजरात जैसे राज्यों में इस बार झमाझम बारिश हुई तो यूपी-बिहार आदि में सामान्य से कम वर्षा रिकॉर्ड की गई. इससे यहां के किसानों के लिए मुश्किलें पैदा हो गईं. अब मौसम विभाग (IMD) ने बता दिया है कि कब से साउथवेस्ट मॉनसून की विदाई की शुरुआत होगी. यानी बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। पश्चिम मॉनसून की वापसी की सामान्य तिथि 17 सितंबर है. हालांकि, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वास्तविक वापसी आमतौर पर मौसम प्रणालियों की गतिशील प्रकृति को देखते हुए या तो पहले या बाद में होती है.पीटीआई के अनुसार, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जारी विस्तारित रेंज पूर्वानुमान में कहा, "1 सितंबर से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी की शुरुआत के लिए स्थितियां अनुकूल होने की संभावना है."

 राजस्थान में मौसम का हाल

 राजस्थान में मानसून को लेकर मौसम विभाग ने ताजा रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मानसून की गतिविधियों पर एक बार फिर विराम लग गया है। जो कम से कम 8 सितंबर तक जारी रहेगा। हालांकि इस दौरान लोकल वेदर सिस्टम की वजह से अलग अलग जगहों पर बारिश होती रहेगी, जो हल्की तो कहीं मध्यम गति से होगी। ये बारिश भी पहले सप्ताह पूर्वी राजस्थान में ही ज्यादा होने की संभावना है। इसके बाद अगले सप्ताह में तो पूरे प्रदेश में ही मौसम सामान्यत: साफ रहेगा।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: Ganesh Chaturthi Recipes: गणेश चतुर्थी पर 5 तरह के मोदक से करें बप्पा को खुश,घर पर बनाने का जानें आसान तरीका

Tags

Share this story