अब तक एक करोड़ से ज़्यादा जनता ने खरीदा Redme K30 स्मार्टफोन: कंपनी का दावा
चीन की फोन मेकर कंपनी शाओमी ने Redmi K40 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. यह Redmi K30 सीरीज के सक्सेसर मॉडल हैं. नए फोन की लॉन्चिंग के दौरान शाओमी ग्रुप के वाइस प्रेसिजेंट लू विबिंग ने रेडमी के30 की सफलता से जुड़े कुछ आंकड़े पेश किए हैं.
शाओमी का दावा है कि कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में रेडमी के30 सीरीज के 1.1 करोड़ से ज्यादा फोन बेच डाले. इस सीरीज को रेडमी 2020 में लॉन्च किया गया था. इस सीरीज के तहत रेडमी के30, रेडमी के30 प्रो जैसे मॉडल्स आते हैं।
रेडमी के30 की खासियत
यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन में 6.67- इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है और HDR 10 सपोर्ट करता है. फोन में 8 जीबी तक की रैम, 256 जीबी तक की स्टोरेज और Snapdragon 765G प्रोसेसर मिलता है. फोन में 64 मेगापिक्सल + 8 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, और 4500mAh की बैटरी मिलती है.
रेडमी के30 प्रो की खासियत
स्मार्टफोन में 6.67- इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है. फोन में 12 जीबी तक की रैम, 256 जीबी तक की स्टोरेज और Snapdragon 865 प्रोसेसर मिलता है. फोन में 64 मेगापिक्सल + 13 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, और 4,700mAh की बैटरी मिलती है.
Redmi K40 सीरीज लॉन्च
कंपनी ने Redmi K40, Redmi K40 Pro और Redmi K40 Pro+ स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. रेडमी K40 स्मार्टफोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर और बाकी दोनों डिवाइस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ आए हैं. तीनों स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा, होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और सबसे छोटे सेल्फी कैमरा कटआउट के साथ लाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Samsung Galaxy M21: बेहद सस्ता हुआ 3 कैमरे वाला दमदार स्मार्टफोन, जानें कीमत