दिल्ली में कोरोना का ग्राफ गिरा, 12,000 से अधिक नए मिले संक्रमित

 
दिल्ली में कोरोना का ग्राफ गिरा, 12,000 से अधिक नए मिले संक्रमित

Coronavirus Updates: दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली में जहां कोरोना के मामले 25,000 का आंकड़ा पार कर रहे थे वहीं आज पिछले 24 घंटे में 12,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. अच्छी बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना को मात देकर 13,000 से ज्यादा लोग घऱ को लौट चुके हैं. पिछले काफी दिनों में अब तक के यह सबसे कम मामले हैं.

आपको बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर की चेन को तोड़ने के लिए दिल्ली में लॉकडाउन लगाया गया है जिससे कोरोना के नए मामलों में तेजी से गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली में मेट्रो सेवा को भी बंद कर दिया गया है. साथ ही वहां वैक्सीनेशन भी तेजी के साथ किया जा रहा है. जिससे कोरोना को हराने में मदद मिल सके.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ANI/status/1392058595722760192

दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 12,481 आए हैं. वहीं 13,583 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर को लौट चुके हैं. अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 12,44,880 हो गई है. वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 83,809 रह गई है.

वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 347 लोगों की मौत हुई है. अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 20,010 हो गई है. दिल्ली में रोजाना कई केंद्रों लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं पिछले 24 घंटे में 1,40,963 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

ये भी पढ़ेंं: स्कूल बने अस्पताल तो लौटीं सासें, इन राज्यों में बनाए गए कोविड हॉस्पिटल

Tags

Share this story