छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री हुए संक्रमित, पिछले 24 घंटे में 18,000 से अधिक मामले आए सामने
Coronavirus Updates: कोरोना वायरस का प्रकोप कम होता नहीं दिखाई दे रहा है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव (TS Singh deo) सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने कोरोना की जांच कराई जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामले 18,599 सामने आए हैं. जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1.12 करोड़ से अधिक हो गई है.
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि जो भी मेरे संपर्क में आया हो वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें या कुछ दिन खुद को आइसोलेट कर लें. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि कुछ भी लक्षण दिखने पर तुरंत कोरोना की जांच करवाएं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 18,599 नए मामले आने के बाद कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,12,29,398 हो गई है. वहीं 97 लोगों की मौत होने से कुल मृतकों की संख्या 1,57,853 हो गई है.
14,278 लोगों को अस्पताल से मिली छुट्टी
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,88,747 है. वहीं सोमवार को 14,278 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,08,82,798 हो गई है. देश में अब तक 2 करोड़ 9 लाख 89 हजार लोगों को कोरोना की वैक्सीन (Vaccine) लगाई जा चुकी है.
भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ दूसरे चरण के टीकाकरण के बीच संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, तमिनलाडु, केरल और कर्नाटक समेत आठ राज्यों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. इससे बचने के लिए कोरोना की गाइडलइन का पालन करने की अपील की जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मरीजों के उबरने की दर घटकर 96.91 फीसद पर आ गई है और मृत्युदर 1.41 फीसद पर बनी हुई है. वहीं देश में सक्रिय मामले बढ़कर 1,88,747 हो गए हैं, जो कुल संक्रमितों का 1.68 फीसद है. इससे पहले, 29 जनवरी को संक्रमण के नए मामलों की संख्या 18,855 थी.
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में 8 मार्च तक 22 करोड़ 19 लाख 68 हजार 271 नमूनों की कोरोना वायरस संबंधी जांच की जा चुकी है। इनमें से 5 लाख 37 हजार 764 नमूनों की जांच रविवार को की गई.
ये भी पढ़ें: आचार संहिता के तहत वैक्सीन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर हटाएं स्वास्थ्य मंत्रालय: चुनाव आयोग