लापरवाही से भयावह हो रहा कोरोना! देश में 1,84,000 से अधिक आए पॉजिटिव
Coronavirus Updates: देश में कोरोना भयावह रूप लेता जा रहा है, लेकिन लोग लापरवाही बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. प्रतिदिन कोरोना के आंकड़े डरा देने वाले आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 1,84,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए हैं जबकि मंगलवार को देश में 1,61,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे. यानि कि पिछले 24 घंटे में 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं जो कि सभी को एक बार सोचने पर मजबूर कर दे रहा है.
वहीं पिछले 24 घंटे में 1,027 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होकर अपनी जान गंवा चुके हैं. जबकि मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट में 879 लोगों की मौत हुई थी. मौत की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है. अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,72,085 तक पहुंच गया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,84, 372 कोरोना के नए मामलों के साथ अब तक देश में 1,38,73,825 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 82,339 लोग कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर को लौट चुके हैं. वहीं अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 1,23,36,036 हो गई है.
वहीं अब कोरोना के सक्रिय मामले 13,65,704 रह गए हैं. कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र व राज्य सरकारें टीकाकरण पर जोर दे रही है जिससे कोरोना के बढ़ते मामलों में कमी देखी जा सके. वहीं अब तक देश में 11,11,79,578 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: सपा प्रमुख अखिलेश यादव हुए कोरोना पॉज़िटिव, ट्वीट कर दी जानकारी