पिछले 24 घंटो में दर्ज हुए रिकॉर्ड 2.71 लाख नए कोरोना केस, टूटा मौतों का भी रिकॉर्ड

 
पिछले 24 घंटो में दर्ज हुए रिकॉर्ड 2.71 लाख नए कोरोना केस, टूटा मौतों का भी रिकॉर्ड

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार नई उंचाइयों को छू रहा है. देशभर में रविवार को रिकॉर्ड 2 लाख 71 हजार 204 नए पॉजिटिव केस सामने आए, इस साल पहली बार 1,570 मरीजों की मौत हुई है. गौरतलब है एक दिन में कोरोना के नए संक्रमितों और इससे मौत का यह सर्वोच्च आंकड़ा है. देश में लगातार तीन दिन से मौतों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है. हालांकि इसके साथ ही पिछले 24 घंटो में 1 लाख 42 हजार 150 लोग ठीक भी हुए.

10 राज्यों में रोज 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस

देश के 10 राज्यों में रोज 10 हजार से ज्यादा एक्टिव केस सामने आ रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र (68,631), उत्तर प्रदेश (30,566), दिल्ली (25,462), कर्नाटक (19,067), केरल (18,257), छत्तीसगढ़ (12,345), मध्यप्रदेश (12,248), तमिलनाडु (10,723), राजस्थान (10,514) और गुजरात (10,340) शामिल हैं. वहीं, बिहार में आंकड़ा 8,690 पहुंच गया है.

WhatsApp Group Join Now

सक्रिय मरीज 19 लाख के पार

संक्रमण के मामलों में लगातार 39वें दिन वृद्धि हुई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 19 लाख को पार कर गई है. फिलहाल कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 19,23,877 है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 12.76 फीसदी है.

ठीक होने की दर घटकर 86 फीसदी हुई

कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 86 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,29,48,848 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.20 प्रतिशत हो गई है.

दोगुनी हुई पॉजिटिविटी दर

देश में कोरोना की संक्रमण दर सिर्फ दो हफ्तों से भी कम समय में दोगुनी हो गई है. यानी कुल टेस्ट किए गए सैंपलों में से 16.7 फीसदी सैंपल पॉजिटिव पाए जा रहे हैं. वहीं, साप्ताहिक औसत 14.3 प्रतिशत है. इससे पहले बीते साल 19 जुलाई को पॉजिटिविटी दर 15.7 प्रतिशत पहुंची थी और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 12.5 फीसदी। 16.7 फीसदी संक्रमण दर होने का मतलब है कि हर छह सैंपल में से एक का पॉजिटिव पाया जाना.

82 फीसदी मौतें केवल आठ राज्यों में

देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 503 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके बाद दिल्ली में 161, छत्तीसगढ़ में 170, यूपी में 127, गुजरात 110, कर्नाटक में 81, पंजाब में 68 और मध्य प्रदेश में 66 लोगों की मौत हुई. इन आठ राज्यों में कुल 1286 मौतें हुईं जो कुल 1570 मौतों का 81.9 फीसदी है.

केंद्र ने राज्यों से कहा- पाबंदियों में वैक्सीनेशन प्रभावित न हो

उधर, केंद्र सरकार ने राज्यों को एक निर्देश जारी किया है. हेल्थ मिनिस्ट्री ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कहा है कि नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन और अन्य पाबंदियों के बीच वैक्सीनेशन प्रभावित नहीं होना चाहिए. वैक्सीनेशन से जुड़ लोगों के सेंटर तक पहुंचाने में किसी भी तरह की दिक्कत न हों राज्य सरकारें इसका ध्यान रखें.

ये भी पढ़ें: हवा के रास्ते भी फ़ैल रहा कोरोना, Lancet की स्टडी रिपोर्ट में दावा

Tags

Share this story