स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता, पिछले 24 घंटे में 26,000 से अधिक आए कोरोना के केस

Coronavirus Updates: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कहीं नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाया गया है तो कहीं लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है. लेकिन इसके बावजूद कोरोना के दैनिक मामलों में कमी नहीं आ रही है. कल कोरोना वायरस ( coronavirus) के नए मामले 25,000 से अधिक आए थे वहीं आज यानि सोमवार को 26,000 से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. इन मामलों के बढ़ने का कारण लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही है. दैनिक केसों में बढ़ोतरी होने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. हालांकि देश में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का अभियान भी तेजी के साथ चलाया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग (Health Ministry) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में सोमवार को कोरोना के नए मामले 26,291 दर्ज किए गए हैं. अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या 1,13,85,339 तक पहुंच गई है. वहीं 17,445 लोग कोरोना ( corona) को मात देकर घर को लौट चुके हैं. अब स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 1,10,07,352 हो गया है. अब कोरोना से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा स्वस्थ होने वालों से ज्यादा आ रहा है. जो कि सबके लिए चिंता का विषय है.
118 लोगों ने कोरोना से गंवाई जान
वहीं स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि सोमवार को पिछले 24 घंटे में 118 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. अब तक कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,58,725 पहुंच गया है. उधर, कोरोना का अंत करने के लिए देश में टीकाकरण का दूसरा चरण चल रहा है जिसमें लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. वहीं अब तक देश में 2,99,08,038 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषषद (आइसीएमआर) के अनुसार कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए देशभर में अब तक कुल 22 करोड़ 74 लाख 7 हजार से ज्यादा नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है. जिसमें रविवार 14 मार्च को 7 लाख 3 हजार 772 नमूनों की जांच की गई.
ये भी पढ़ें: ‘Astrazeneca’ कोरोना वैक्सीन निर्माता कंपनी ने कहा: वैक्सीन है सुरक्षित, सर्वे में दावा