कोरोना अपडेट: राहत की खबर- नए मामलों में दिखी मामूली गिरावट सहित तीन लाख से ज़्यादा लोग हुए रिकवर

 
कोरोना अपडेट: राहत की खबर- नए मामलों में दिखी मामूली गिरावट सहित तीन लाख से ज़्यादा लोग हुए रिकवर

देशभर में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले आने के बाद बीते दो दिनों से नए मामलों में थोड़ी गिरावट आई है. रविवार को भारत में कोरोना के करीब 3 लाख 70 हजार नए केस दर्ज किए तो वहीं मौतौं के आंकड़े में भी मामूली कमी आई है. बीते 24 घंटों में कोरोना की वजह से 3 हजार 421 लोगों ने दम तोड़ा है. इसके साथ ही देश में कोरोना की वजह से अब तक कुल 2 लाख 18 हजार 945 लोगों की जान जा चुकी है.

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 3.92 लाख
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 3,684
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 3.08 लाख
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 1.95 करोड़
अब तक ठीक हुए: 1.59 करोड़
अब तक कुल मौतें: 2.15 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 33.43 लाख

WhatsApp Group Join Now

पहली बार एक दिन में 3 लाख से ज्यादा रिकवरी

शनिवार का दिन रिकवरी के मामले में काफी अच्छा रहा. पहली बार एक दिन के अंदर 3 लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए। इस दौरान रिकवर होने वालों की संख्या 3 लाख 8 हजार 522 रही. अब तक दुनिया के किसी देश में एक साथ इतने मरीज रिकवर नहीं हुए हैं. इससे पहले शुक्रवार 2.99 लाख लोग ठीक हुए थे.

ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, कल से 7 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन

Tags

Share this story