Most Polluted Cities: दुनिया के 20 सबसे प्रदुषित शहरों में से 15 भारत के; IQAir ने जारी की सालाना रिपोर्ट, देखें लिस्ट

  
Most Polluted Cities: दुनिया के 20 सबसे प्रदुषित शहरों में से 15 भारत के; IQAir ने जारी की सालाना रिपोर्ट, देखें लिस्ट

Most Polluted Cities: देश की फिजा में सांस लेना दूभर है. पिछले साल कई शहरों की हवा बेहद जहरीली रही है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सका है कि दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 15 भारत के हैं. हालांकि खराब वायु गुणवत्ता वाले देशों की सूची में पिछले साल यानी 2022 की तुलना में भारत ने तीन पायदान का सुधार किया है. वहीं, चाड, इराक, पाकिस्तान, बहरीन और बांग्लादेश दुनिया के सबसे प्रदूषित देश हैं. वहीं, भारत आठवें स्थान पर पहुंचा है.

दरअसल, स्विस एयर क्वालिटी टेक्नोलॉजी कंपनी IQAir ने एक सालाना रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट कहती है कि दुनिया के सबसे प्रदूषित 20 शहरों में 19 शहर एशिया के हैं जिसमें से 15 शहर अकेले भारत के हैं.इसमें बताया है कि दुनिया के टॉप 50 सबसे प्रदूषित शहरों (Most Polluted Cities) में से 38 भारत के हैं.

WHO के मानकों से 7 गुना ज्यादा जहरीली हवा भारत में

AQI रिपोर्ट में दावा किया गया कि भारत के लोग विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों से सात गुना ज्यादा जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं. अब जब बात इस रिपोर्ट की हो ही रही है, तो भारत के शहरों का जिक्र ना हो, ऐसा भला कैसे हो सकता है. ये रिपोर्ट बताती है कि किस कदर देश में प्रदूषण फैला हुआ है. दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर पाकिस्तान का लाहौर है. इसके बाद दूसरे स्थान पर चीन के होतान का नंबर आया है, जबकि भारत का भिवंडी तीसरे स्थान पर रहा है.

टॉप 20 Most Polluted Cities

  1. लाहौर, पाकिस्तान
  2. होतान, चीन
  3. भिवंडी, भारत
  4. दिल्ली, भारत
  5. पेशावर, पाकिस्तान
  6. दरभंगा, भारत
  7. आसोपुर, भारत
  8. नजमेना, चाड
  9. नई दिल्ली, भारत
  10. पटना, भारत
  11. गाजियाबाद, भारत
  12. धारूहेड़ा, भारत
  13. बगदाद, इराक
  14. छपरा, भारत
  15. मुजफ्फरनगर, भारत
  16. फैसलाबाद, भारत
  17. ग्रेटर नोएडा, भारत
  18. बहादुरगढ़, भारत
  19. फरीदाबाद, भारत
  20. मुजफ्फरपुर, भारत

ये भी पढ़ें: Train Accident- देश के इन भीषण हादसों में गवाई कई लोगों ने जान, जानें 5 खतरनाक ट्रेन एक्सीडेंट के बारें में

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी