MP ELECTION 2023: 15 दिन में दूसरी बार अमित शाह आए भोपाल, तैयार किया चुनावी रोडमैप, यहां से निकलेगी ये यात्रा

 
MP ELECTION 2023: 15 दिन में दूसरी बार अमित शाह आए भोपाल, तैयार किया चुनावी रोडमैप, यहां से निकलेगी ये यात्रा

MP ELECTION 2023:  पंद्रह दिन के अंतराल में दूसरी बार बुधवार रात भोपाल पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कोर कमेटी के साथ बैठक करके भाजपा की चुनावी यात्रा (विजय संकल्प) का रूट तय कर दिया। यह चार या पांच जगहों से एक साथ प्रारंभ होगी। इसका नेतृत्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय और वीडी शर्मा कर सकते हैं। ये बीच-बीच में दूसरी यात्राओं में भी पहुंच सकते हैं। शाह ने यह भी संकेत दिया कि मप्र में चुनाव पीएम मोदी के चेहरे के साथ पूरी टीम लड़ेगी। रात 12 बजे के बाद तक चली बैठक में शाह ने कोर कमेटी के सदस्यों के साथ अलग-अलग बात की। रोडमैप पर चलते हुए भाजपा मध्यप्रदेश में महाकाल नगरी उज्जैन समेत चार जगहों से विजय संकल्प यात्रा निकालने जा रही है। सूत्रों का कहना है कि शाह ने सरकार के कामकाज, पार्टी की जमीनी हकीकत और कार्यकर्ताओं की सक्रियता पर फीडबैक लिया। सदस्यों से यात्रा के रूट और चेहरों पर भी बात हुई। पिछली बार 11 जुलाई की बैठक में भी शाह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान से अलग से बात की थी। इस बार कोर कमेटी के सदस्यों की राय ली। बैठक के बाद सिंधिया और तोमर आखिरी में निकले।

https://twitter.com/AmitShahOffice/status/1684238925903298560?s=20

भूपेंद्र यादव और तोमर ने रखे नाम, मिली हरी झंडी

भूपेंद्र यादव और तोमर ने रखे नाम, मिली हरी झंडी बैठक के बीच में यादव और तोमर ने चुनावी टीमों के नाम भी रखे। शाह ने म संशोधन के साथ इन्हें हरी झंडी दे दी। हर जिले में चुनाव प्रभारियों पर भी तक सहमति बन गई है। बैठक के बाद अमित शाह ताज होटल के लिए रवाना हो ग भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव भी उनके साथ ही भोपाल में रुके।

WhatsApp Group Join Now

8 बजे भोपाल पहुंचते ही सीधे पार्टी दफ्तर गए शाह

भोपाल में तकरीबन आठ बजे पहुंचे शाह सीधे पार्टी दफ्तर गए और बैठक ली। इसमें शाह के अलावा राष्ट्रीय संगठन प्रभारी बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन प्रभारी शिवप्रकाश, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सह चुनाव प्रभारी अश्विनी वैष्णव और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर के साथ कोर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।

बैठक में ये रहे मौजूद

कोर कमेटी की बैठक में शाह के साथ चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव, सीएम शिवराज, राष्ट्रीय महासचिव विजयवर्गीय, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद सहित राज्य के कोर ग्रुप के अन्य वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Noida News:ग्रेटर नोएडा और नोएडा वासियों को मिली नई सड़क की सौगात, मिलेगी रफ्तार, सुगम होगा आवागमन

Tags

Share this story