Ujjain में खुलेगा Mahakal Lok थाना, अलग से फोर्स होगी तैनातगृहमंत्री नरोत्‍तम ने की घोषणा

 
Ujjain में खुलेगा Mahakal Lok थाना, अलग से फोर्स होगी तैनातगृहमंत्री नरोत्‍तम ने की घोषणा

MP NEWS: उज्जैन में महाकाल लोक की स्‍थापना के बाद से ही बाबा महाकाल की इस नगरी में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला बढ़ गया है। देश से ही नहीं, विदेशों से भी श्रद्धालु उज्‍जैन नगरी में बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती तादाद को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर प्रदेश शासन के गृह विभाग ने यहां महाकाल लोक के नाम से अलग पुलिस थाना बनाने का फैसला किया है।

अलग से फोर्स भी तैनात होगी

महाकाल लोक थाने में अलग से फोर्स भी तैनात होगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। उन्‍होंने कहा कि उज्जैन में बड़ी संख्या में देश-विदेश से प्रतिदिन दर्शनार्थी आते हैं। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखकर फैसला लिया गया है।

https://twitter.com/drnarottammisra/status/1688787413009915904?s=20

क्या है श्री महाकाल लोक

काल लोक क्या है। दरअसल, श्री महाकालेश्वर धाम यानी उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर परिसर का विस्तार किया जा रहा है। केन्द्र सरकार श्री महाकालेश्वर मंदिर कारीडोर विकास परियोजना के तहत यह विस्तार एवं कारीडोर विकास कर रही है। इसे ही श्री महाकाल लोक पुकारा गया है। यह कारीडोर मध्य की धार्मिक नगरी उज्जैन में बनाया जा रहा है। श्री महाकाल मंदिर परिसर को मध्यप्रदेश शासन के प्रयासों से निरन्तर विकसित किया गया है। श्रद्धालुओं को मंदिर दर्शन के साथ ही श्री महाकाल महाराज के लोक एवं सनातन हिन्दू धर्म की पौराणिकता के दर्शन हों तथा मंदिर परिसर में प्रवेश के साथ ही श्रद्धालु अध्यात्मिक आनंद ले सकें, इसी उद्देश्य से म.प्र. शासन ने परिसर के विस्तार एवं सौंदर्यीकरण की वृहद योजना प्रारंभ की । इस योजना के प्रथम चरण में मंदिर परिसर का विस्तार एवं रुद्रसागर का सौंदर्यीकरण किया गया है।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi फिर से बने सांसद, सदस्यता बहाल, कांग्रेस पार्टी में जश्न की लहर

Tags

Share this story

From Around the Web