MSP Price Hike: कैबिनेट मीटिंग में रबी की फसल के लिए एमएसपी के दामों पर लगी मुहर

 
MSP Price Hike


MSP Price Hike: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को यूनियन कैबिनेट की मीटिंग की अध्यक्षता की। इस दौरान रबी की फसल 2024-25 के लिए एमएसपी के दामों पर मुहर लगाई गई। एमएसपी वह रेट होता है, जिस पर सरकार किसानों से अनाज की खरीद करती है। सरकार ने सभी एजेंसियों के लिए नए एमएसपी दरों का ऐलान कर दिया है। किसानों के लिए साल 2018-19 बजट के दौरान की गई घोषणा को अमलीजामा पहनाया गया है।

2024-25 के लिए MPS की दरें क्या हैं

केंद्र सरकार ने एमएसपी की जो नई दरें जारी की हैं, उसके अनुसार मसूर दाल की कीमतें सबसे ज्यादा यानि 425 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाई गई हैं। वहीं सरसों की कीमत भी 200 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा दी गई हैं। इसके अलावा गेंहूं और सन फ्लावर की कीमतें भी 150 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाई गई हैं। इसके अलावा बाजरे की कीमत में 115 रुपए और चने की कीमत में 105 रुपए प्रति कुंतल का इजाफा कर दिया गया है। इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद गेंहूं की कीमत 2275 रुपए प्रति कुंतल, बाजरा 1850 रुपए, चान 5440 रुपए, मसूर 6425 रुपए, सरसों 5640 और सन फ्लावर की कीमत 5800 रुपए प्रति क्विंटवल हो जाएगी।

WhatsApp Group Join Now

एमएसपी पर केंद्र सरकार ने क्या कहा

रबी की फसलों पर एमएसपी के दाम बढ़ाने के बाद केंद्र सरकार ने कहा कि हमने 2018-19 के बजट में यह ऐलान किया था कि एमएसपी के दामों में कम से कम डेढ़ गुना की बढ़ोतरी की जाएगी। एक अधिकारी ने बताया कि यह रबी की फसल के लिए एमएसपी के दाम हैं। अधिकारी ने कहा कि भारत में तीन फसलें होती हैं, जिसमें गर्मी, खरीफ और रबी की फसलें मेन हैं। जो फसलें अक्टूबर और नबंवर में बोई जाती हैं और जनवरी-फरवरी में कटाई होती है, उसके लिए यह रेट निर्धारित किए गए हैं।
 

Tags

Share this story