Mukesh Ambani Case: एनआईए की जांच में खुलासा, कोर्ट में हिरेन और वाजे ने की थी बातचीत
Mumbai: मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के घर के बाहर विस्फोटक से भरी स्कार्पियो कार मिलने के मामले की जांच एनआईए कर रही है. एनआईए ने इस मामले में एक और पर्दाफाश किया है. सीसीटीवी फुटेज के जरिये एनआईए और एटीएस को जांच में पता लगा है कि 17 फरवरी को कोर्ट में जीपीओ फोर्ट के पास हिरेन और वाजे की मर्सिडीज में 10 मिनट की बातचीत हुई थी. बताया जा रहा है कि मुलुंड-ऐरोली रोड पर स्कॉर्पियो में खराबी आने के चलते हिरेन ने एक ओला कैब में दक्षिण मुंबई की यात्रा की थी.
हिरेन द्वारा उपयोग की जाने वाली ओला कैब के चालक ने एटीएस अधिकारियों को बताया है कि हिरेन को यात्रा के दौरान पांच कॉलें आईं. इससे माना जा रहा है कि यह कॉल वाजे ने की थीं, जिन्होंने पहले तो हिरेन को पुलिस मुख्यालय के सामने स्थित रूपम शोरूम के बाहर मिलने के लिए बुलाया, लेकिन आखिरी कॉल के दौरान मिलने की जगह को बदलकर सीएसएमटी कर दिया. वहीं, जांच एजेंसियों ने इन फुटेज के रखरखाव और संरक्षण के लिए एल एंड टी से संपर्क साधा है.
एनआईए ने मर्सिडीज व टोयोटा लैंड क्रूजर की प्राडो कार की जब्त
आपको बता दें कि गुरुवार को एनआईए ने एक और मर्सिडीज और टोयोटा लैंड क्रूजर की प्राडो कार जब्त की है. ये दोनों कार वाजे के कंपाउंड से जब्त की गई हैं. सूत्रों का कहना है कि मनसुख हिरेन की मौत के संबंध के तार इस मर्सिडीज कार से भी जुड़ सकते हैं. अधिकारियों ने बताया कि वाहनों में से एक प्राडो जो कि विजयकुमार गणपत भोसले के नाम पर पंजीकृत है, वह रत्नागिरी से शिवसेना के नेता हैं.
एनआईए ने दावा किया है कि इस मामले में वाजे के साथ करीब छह लोग शामिल हैं. वाजे के घर से एनआईए ने एक शर्ट सहित कुछ महत्वपूर्ण सूबत इकट्ठा किए हैं. एंटीलिया के बाहर पीपीई किट पहने संदिग्ध ने उस कपड़े को मुलुंड टोलनाके के पसा जला दिया था.
दरअसल, बीते महीने देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एनटीलिया के बाहर विस्फोटक से भरी स्कॉर्पियो कार मिली थी. इस बाद बरामद हुई कार के मालिक की कुछ दिनों बाद ही मौत हो गई थी. जिससे मामला पेचीदा होता गया. मामले की जांच एनआइए को सौंपी गई है, जिसमें एक-एक कर के कई लोगों के नाम सामने आ चुके हैं. हालांकि जांच अभी पूरी नहीं हुई है. एनआईए द्वारा जांच निरंचर जारी है.
ये भी पढ़ें : सीएम तीरथ सिंह रावत ने मांगी माफी, कहा- हर व्यक्ति अपनी पसंद के कपड़े पहनने के लिए स्वतंत्र है