Mukesh Ambani ने अडानी को एक बार फिर दिया करारा झटका! जानें Forbes की लिस्ट में कौन रहा आगे

 
Mukesh Ambani ने अडानी को एक बार फिर दिया करारा झटका! जानें Forbes की लिस्ट में कौन रहा आगे

Mukesh Ambani रिलायंस कंपनी के मालिक ने एक बार फिर भारत में अपना स्थान पहले नंबर पर बना लिया है. लेटेस्ट फोर्ब्स रिपोर्ट के अनुसार, अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी को सबसे ज्यादा नेटवर्थ के मामले में मुकेश अम्बानी ने पीछे छोड़ दिया है.

दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में गौतम अडानी 10वीं नंबर पर हैं तो वहीं मुकेश अंबानी 9वें नंबर पर हैं. फ़ोर्ब्स की टॉप 10 लिस्ट में 8वें और 9वें स्थान पर दोनों भारतीय शख्स हैं. मुकेश अम्बानी ने शुरुआत से बिजनेस को काफी अच्छा रखा है जिससे उन्होंने काफी प्रोग्रेस की.

Mukesh Ambani ने भारत में पाया पहला स्थान

अमीरों की लिस्ट में भले दुनिया में 9वीं रैंक पर अमीरे की लिस्ट में मुकेश अम्बानी शामिल हों लेकिन भारत की लिस्ट में टॉप पर हैं. रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी की नेटवर्थ अब 84.3 अरब डॉलर हो गई है. गौतम अडानी के शेयरों में आई गिरावट के चलते उनकी नेटवर्थ 83.9 अरब डॉलर हो गई है.

WhatsApp Group Join Now
Mukesh Ambani ने अडानी को एक बार फिर दिया करारा झटका! जानें Forbes की लिस्ट में कौन रहा आगे
Mukesh Ambani

दुनिया के कौन हैं सबसे अमीर शख्स

टॉप-10 अमीरों की सूची में सबसे पहले नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं. उनकी नेटवर्थ 214 अरब डॉलर है. दूसरे नंबर पर एलन मस्क हैं, जिनकी नेटवर्थ 178.3 अरब डॉलर है. इसके बाद, तीसरे नंबर पर 126.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ जेफ बेजोस हैं. चौथे स्थान पर 111.9 अरब डॉलर के साथ लैरी एलिसन हैं.

फ़ोर्ब्स की लिस्ट में पांचवें स्थान पर 108.5 अरब डॉलर के साथ वॉरेन बफे हैं. 104.5 अरब डॉलर के साथ बिल गेट्स छठे नबंर पर हैं. अमीरों की लिस्ट में सातवें स्थान पर कार्लोस स्लिम हेलु हैं जिनकी नेटवर्थ 91.7 अरब डॉलर है. 8वें स्थान पर 85.8 अरब डॉलर के साथ लैरी पेज हैं. 9वें स्थान पर मुकेश अंबानी और 10वें स्थान पर गौतम अडानी हैं.

इसे भी पढ़ें: Budget for 2023-24: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया साल 2023 -2024 का बजट, पढ़िए पूरी बजट स्पीच

Tags

Share this story