बांदा जेल में बंद Mukhtar Ansari को मिला वीवीआईप ट्रीटमेंट, पंजाब के सीएम भगवंत मान ट्वीट कर कही ये बात

Mukhtar Ansari: उत्तर प्रदेश सरकार अब सूबे से माफियाओं को खत्म करने के लिए लगातार सख्त हो रहगी है। पंजाब की जेल में बंद रहे प्रदेश के कुख्यात गैंगस्टर व नेता मुख्तार अंसारी को वीवीआईप ट्रीटमेंट मिला। इसका खुलासा पंजाब पुलिस की रिपोर्ट में हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार मुख्तार अंसारी ने वीवीआईपी ट्रीटमेंट के लिए अधिकारियों को रिश्वत भी दी है। यह रिपोर्ट बुधवार को पंजाब सीएम भगवंत मान के पास पहुंच गई है। अब सरकार इस मामले में एक्शन लेने की तैयारी में है।
पंजाब के सीएम ने ट्वीट कर कही ये बात
भगवंत मान ने इस सिलसिले में ट्वीट कर कहा, “यूपी के अपराधी को आराम और सुविधाओं के साथ रोपड़ जेल में रखा गया था.. 48 बार वारंट जारी होने के बावजूद पेश नहीं हुआ महंगे वकील 55 लाख खर्च हुए.. मैंने लोगों के टैक्स खर्च से फाइल वापस कर दी जिन मंत्रियों के आदेश पर ये फैसला हुआ, इसका खर्चा उनसे वसूलने के बारे में विचार किया जा रहा है”
पुलिस ने चालान भी पेश नहीं किया
अंसारी पंजाब की रूपनगर जेल में जनवरी, 2019 से अप्रैल 2021 के बीच में बंद था। रिपोर्ट के अनुसार जेल में बंद रहने के दौरान न सिर्फ उसे विशेष सुविधाएं दी गईं, बल्कि जिस मामले में पंजाब पुलिस उसको ट्रांजिट रिमांड पर लाई थी, उसका चालान भी पेश नहीं किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मामले में पंजाब पुलिस के कुछ अधिकारी भी जिम्मेदार हैं। 2020 में यूपी की पुलिस ने आरोप लगाया था कि रूपनगर जेल में गैंगस्टर मुख्तार अंसारी को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके बदले में जेल अधिकारियों ने अंसारी से रिश्वत ली।
2 महीने बाद मामले की जांच
इन आरोपों को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने सरकार बनने के 2 महीने बाद मामले की जांच के लिए एडीजीपी आरएन ढोके की अध्यक्षता में कमेटी गठित की। इस कमेटी ने बुधवार को सीएम भगवंत मान को रिपोर्ट सौंपी है। बताया जा रहा है कि अंसारी को मदद पहुंचाने वाले वाले अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करने की सिफारिश की गई है। जल्द ही इस मामले में बड़ी कार्रवाई हो सकती है।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: मोदी सरनेम पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी की अर्जी खारिज, सूरत सेशंस कोर्ट से नहीं मिली राहत