यहां करोड़ों बहनों की हुई बल्ले-बल्ले! मुख्यमंत्री ने खाते में ट्रांसफर किए 1-1 हजार रुपए, जानें क्या है योजना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुपर कॉरिडोर ग्राउंड, इंदौर से प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त का अंतरण की। सीएम ने कहा कि महिलाओं, युवाओं और किसानों के जीवन में खुशहाली लाना ही हमारा मकसद है। ‘लाड़ली बहना योजना’ में धीर-धीरे बहनों को एक हजार रुपये से बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक की राशि हर माह उपलब्ध कराई जाएगी। लाड़ली बहना सम्मेलन में प्रदेश की 1 करोड़ 25 लाख से अधिक बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त ₹1209.62 करोड़ की राशि का अंतरण किया।
जानें क्या है Ladli Behna Yojana में प्रावधान
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रावधान किया गया है कि प्रत्येक वर्ग की बहनें, जिनकी उम्र 23 साल से ज्यादा होगी उनके खाते में एक हजार रूपया प्रतिमाह आएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 60 साल से ऊपर की उम्र के लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना लागू है। उसमें अभी 600 रूपये प्रतिमाह महिला को मिलते हैं। इस योजना में भी और राशि सम्मिलित कर न्यूनतम एक हजार रूपया किया जाएगा। इस तरह 60 साल से ऊपर की बहनों को भी एक हजार रूपये हर महीने मिल जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि बहनों को जिस तरह राजनैतिक और सामाजिक रूप से सशक्त किया गया है, अब उन्हें आर्थिक रूप से भी सशक्त किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विश्वास व्यक्त किया कि बहनें इस राशि का उपयोग परिवार के सुदृढ़ीकरण और बेहतरी के लिए करेंगी।
सरकार पर पड़ेगा इतना बोझ
वर्तमान में मध्यप्रदेश लाडली बिना योजना के जरिए 1,25,00,000 बहनों को ₹1000 महीने का आर्थिक लाभ पहुंचाया जा रहा है. इसके जरिए सरकार को लगभग 15,000 करोड रुपए से ज्यादा आर्थिक बोझ प्रतिवर्ष उठाना पड़ेगा. यदि योजना के जरिए ₹3000 देने की शुरुआत हो जाती है तो फिर यह राशि 3 गुना हो जाएगी. ऐसी स्थिति में सरकार पर 45,000 करोड़ रुपए साल का अतिरिक्त बोझ जाएगा.
लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्यप्रदेश टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर
इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की मदद यदि आपको चाहिए हैं और नहीं मिल पा रही है, तो आप टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 07879804079 पर कॉल कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Odisha Train Accident: बालासोर रेल हादसे में CBI का एक्शन, 3 रेलवे कर्मचारियों को किया गिरफ्तार