Seekho Kamao Yojana: इस राज्य में लॉन्च हुई सीखो कमाओ योजना, युवाओं को सरकार ने दी बड़ी सागौत, जानें कैसे मिलेगा लाभ
Seekho Kamao Yojana: मध्यप्रदेश में युवाओं के बेहतर भविष्य को लेकर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज से प्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना लागू की है। मुख्यमंत्री ने भोपाल में मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना के अंतर्गत पोर्टल पर प्रशिक्षणार्थी युवा श्री राज कुशवाह का पहला पंजीयन कर पंजीयन प्रक्रिया का शुभारंभ किया। सीएम चौहान ने कहा कि यह योजना युवाओं में नये उत्साह, आशा और विश्वास का संचार करेगी। यह देश का अनूठा प्रयोग है। योजना में युवाओं को प्रतिमाह 8 से 10 हजार रूपए उपलब्ध कराए जाएंगे। यह अपने आप में बड़ी पहल है, आशा है कि अधिकतर युवाओं को काम सीखने वाले संस्थान में ही रोजगार मिल जाएगा।
मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में काम सीखने के दौरान आपको स्टाइपेन्ड भी मिलेगा- 12वीं पास को ₹8 हजार आईटीआई पास को ₹8.5 हजार डिप्लोमा धारकों को ₹9 हजार स्नातकोत्तर युवाओं को ₹10 हजार
युवा सीखेंगे भी, कमाएंगे भी
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि उद्योग, कंपनियाँ और सर्विस सेक्टर उत्साह के साथ इस योजना से जुड़ रहे हैं। स्किल्ड मेनपॉवर और युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने की दिशा में प्रदेश एक बार फिर नया इतिहास रचेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने MMSKY की पंजीयन प्रक्रिया के शुभारंभ के अवसर पर योजना से जुड़े युवाओं के प्रश्नों के उत्तर दिए और इसकी पंजीयन प्रक्रिया को समझाया। सीएम ने कहा कि 15 अगस्त, 2022 को सरकारी नौकरियों में एक लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की थी। आज मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता है कि 55,000 पदों पर भर्तियां की जा चुकी हैं और बाकी पदों पर 15 अगस्त तक भर्तियां पूरी कर ली जायेंगी।
ये भी पढ़ें: कंगाली की कगार पर पाकिस्तान के लिए एक और बुरी खबर, अब लगा एक और बड़ा झटका