पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह, 'नेताजी अमर रहे' के खूब लगे नारे, देखिए अंतिम संस्कार का Video

  
पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह, 'नेताजी अमर रहे' के खूब लगे नारे, देखिए अंतिम संस्कार का Video

उत्तर प्रदेश: पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का आज उनके पैतृव गांव सैफई में अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सभी नेताओं और अभिनेताओं समेत पूरे देश की आंखें नम हो गईं. साथ ही पंचतत्व विलीन होने के समय में लोगों ने नेताजी अमर रहे के जमकर नारे भी लगाए हैं. आज सुबह से ही नेता जी के अंतिम दर्शन करने के लिए लोगों को ताता लगा रहा.

देखिए अंतिम संस्कार का Live Video

https://twitter.com/AHindinews/status/1579782680048439297

ओम बिरला बोले-'नेता जी के जाने से आज देश दुखी है'

श्रदांजलि देने सैफई गए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि 'जिन्होंने (मुलायम सिंह यादव) समाज में एक लंबे समय तक सामाजिक और राजनीतिक जीवन में जनता का विश्वास और भरोसा जीता. उनके जाने से आज देश दुखी है'. इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दुख जताते हुए बोला कि 'मुलायम सिंह यादव से हमारे बहुत अच्छे रिश्ते थे. मुलायम सिंह जी को धरती से जुड़ा हुआ नेता माना जाता था. उनके जाने से भारत की राजनीति को बहुत बड़ी क्षति हुई है'.

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने दी श्रदांजलि

वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने श्रदांजलि भी दी.

आपको बता दें कि मुलायम सिंह पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिसके कारण गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, फिर अचानक से सोमवार सुबह उनका निधन हो गया. देखा जाए तो इससे पहले भी मुलायम को पेट दर्द की समस्या थी, जिसका उपचार चल रहा था.

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया दुख, कहा-‘उनका निधन मेरे लिए एक पीड़ा है’

Share this story

Around The Web

अभी अभी