Chartered Plane: मुंबई एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन फिसला,विमान में फंसे 8 लोग, सामने आया VIDEO

 
Mumbai airport


Chartered Plane: मुंबई एयरपोर्ट पर चार्टर्ड विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी के मुताबिक यह विमान रनवे पर फिसल गया। विमान में 6 यात्री और 2 क्रू मेंबर सवार थे।  फिलहाल विमान में फंसे सभी लोगों को निकालने का काम जारी है। बताया जाता है कि भारी बारिश के चलते विमान रनवे पर फिसल गया।



विशाखापत्तनम से मुंबई पहुंचा था विमान

डीजीसीए से मिली जानकारी के मुताबिक VSR वेंचर्स लियरजेट 45 एयरक्राफ्ट VT-DBL ने विशाखापत्तनम से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी। मुंबई एयरपोर्ट पर यह विमान रनवे-27 पर उतरते समय फिसल गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त तेज बारिश हो रही थी और रनवे पर विजिबिलिटी 700 मीटर थी। इस हादसे में किसी के हताहत होने की फिलहाल जानकारी नहीं है।
 

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story