Mumbai High-Rise fire: मुम्बई के ताड़देव इलाके में लगी भीषण आग, 07 की मौत, 15 की हालत गंभीर

 
Mumbai High-Rise fire: मुम्बई के ताड़देव इलाके में लगी भीषण आग, 07 की मौत, 15 की हालत गंभीर

Mumbai High-Rise fire: मुंबई से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां शनिवार सुबह एक 20 मंजिला इमारत में आग लगने से अफरातफरी मच गई. दरअसल आज सुबह मुंबई के ताड़देव इलाके में भाटिया अस्पताल के नजदीक कमला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई, जहां बिल्डिंग की 18वीं मंजिल से 20वीं मंजिल तक यह आग की लपटें बुरी तरह से फैल गई.

दुखदाई खबर यह है कि अब तक 15 लोग इस आग की चपेट में आ चुके हैं, वहीं 7 लोगों की जान जा चुकी है. जबकि हादसे में लगभग अबतक 15 लोग घायल हो चुके हैे, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बिल्डिंग में कई और लोगों के फंसे होने की संभावना है.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/TOIMumbai/status/1484728826353840132

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह 07.30 बजे का है जब बिल्डिंग की 18वीं मंजिल पर आग लग गई थी. लेकिन बाद में बताया गया कि धीरे-धीरे आग इतनी भीषण हो गई कि आग की लपटों ने 20वीं मंजिल को भी अपने घेरे में ले लिया. लोगों की जान बचाने के लिए रेस्क्यू अभियान लगातार जारी है और आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. इस भीषण हादसे को लेकर मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है, हादसे के कारण को लेकर अभी स्पष्ट कुछ नहीं कहा जा सकता है.

आपको बता दें कि मुम्बई से अभी कुछ दिन पहले ही घटाकोपर इलाके से भी आग लगने की खबर सामने आई थी. यहां स्थित एक गोदाम में आग लगी थी. उस दौरान आसपास की झुग्गी-झोपड़ियां भी आग की चपेट में आ गई थी.

Tags

Share this story