Muzaffarnagar: गांधी जयंती के अवसर पर चला सफाई अभियान, नेताओं ने लगाई झाड़ू

“एक तारीख-एक घंटा सफाई अभियान” के तहत रविवार को सरकारी मशीनरी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मुजफ्फरनगर के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर शहर के रामलीला टिल्ला मैदान में पहुंचे। प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर, डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी, पूर्व शहर विधायक अशोक कंसल, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और समाजसेवी सत्य प्रकाश रेशु समेत तमाम बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं समेत अधिकारियों ने हाथ में झाडू लेकर सफाई अभियान चला।
इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ये एक अच्छी पहल है। आज पूरा देश सफाई अभियान में अपना योगदान दे रहा है।" इस दौरान उन्होंने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि "पहले जन्मदिन के मायने कुछ और हुआ करते थे। सैफई में जन्मदिन कैसे मनाया जाता रहा है, ये सब जानते हैं।"
इस दौरान डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को 'श्रमांजलि' के जरिए पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है। हम सबने रामलीला टिल्ला पर सफाई की।" इस दौरान डीएम ने ये भी बताया कि शहर के जहां 15-20 चिन्हित जगह पर कूड़ा एकत्र होता है और जहां से गाड़ियां भरकर कूड़ा को ले जाया जाता है और इससे लोगों को भारी परेशानी होती है, वहां पर कवर्ड कूड़ादान बनाया जाएगा। जो कि एक से दो महीने के अंदर लगाया जाना प्रस्तावित है।
साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि रामलीला टील्ला मैदान का भी सौंदर्यकरण कराया जाएगा। पेड़ पौधे लगाए जाएंगे, ताकि लोग वहां टहलने और भ्रमण करने आ सके। इस दौरान बीजेपी के तमाम पदाधिकारी, कार्यकर्ता, समर्थकों के अलावा अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
गांधी जयंती के अवसर पर PM Modi के आह्वान पर “एक तारीख-एक घंटा सफाई अभियान” के तहत मुजफ्फरनगर गांव-देहात से लेकर शहरी इलाको में सफाई की गई#GandhiJayanti #SwachhBharatMission #PMModiji #CleanIndia2023 pic.twitter.com/rF7P90oXUk
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) October 1, 2023