TVN की खबर का असर: मुजफ्फरनगर में खुलेआम रिश्वत लेने वाला लेखपाल सस्पेंड, वीडियो हुआ था वायरल

 
Muzaffarnagar lekhpal rishwat viral video

मुजफ्फरनगर: जानसठ तहसील के कमरा नंबर 9 में लेखपाल का जांच के नाम खुलेआम रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने एसडीएम को शिकायत पत्र दिया था। एसडीएम सुबोध कुमार ने नायब तहसीलदार को जांच सौंपी और शनिवार देर शाम लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है।

ये मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर का है जहां तहसील जानसठ में लेखपाल विपिन ठाकुर जांच के नाम पर खुलेआम रिश्वत लेता है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल समाज कल्याण विभाग के माध्यम से लेखपाल विपिन ठाकुर को जाति प्रमाण पत्र की जांच हेतु भेजा गया था लेकिन विपिन ठाकुर बिना घूस लिए जांच नहीं भेज रहा था।  

WhatsApp Group Join Now

पीड़ित पहले भी उसको ₹2000 दे चुका था मगर लेखपाल विपिन ठाकुर अभी भी जांच भेजने के नाम पर कुछ पैसे लेना चाहता था। विपिन ठाकुर ने पीड़ित को फोन कर तहसील जानसठ की कमरा नंबर 9 में बुलाया जहां पर विपिन ठाकुर तथा उसका एक अन्य साथी मनोज भी मौजूद था। लेखपाल ने जांच के नाम पर फिर से रुपए ले लिए जिसका वीडियो  सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पीड़ित पक्ष की ओर से तहसील जानसठ एसडीएम को लिखित शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई थी। एसडीएम जानसठ द्वारा जिसकी जांच नायब तहसीलदार को सौंपी गई थी।


 

Tags

Share this story