Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर में पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्या का खुलासा, भाई ने भाई की संदिग्ध मौत का लिया बदला 

 
up news


Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर में  सनसनीखेज वारदात सामने आई है। शासन-प्रशान लाख कोशिश करे लेकिन दिन-प्रतिदिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला बुढ़ाना थाना का मामला है जहां  कुरथल जंगल में 17 साल के लड़के की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर मृतक बादल कर्मचारी था।  1 दिन पहले पर मारपीट हुई थी।  पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने 4 हत्या के आरोपियों को अरेस्ट  कर दिया है।  पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 2 बाइक, गमछा,व नाडा किया बरामद कर लिया है। भाई ने भाई की संदिग्ध मौत का लिया बदला लिया है। एसपी देहात में प्रेस वार्ता कर हत्या का  खुलासा किया है। 
 


 


दरअसल बुधवार को बुढाना कोतवाली क्षेत्र के कुरथल गांव में मंगलवार की रात से लापता एक 17 वर्षीय युवक बादल का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी। इस दौरान पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। आपको बता दे कि इस घटना के सफल अनावरण के लिए मुज़फ्फरनगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के द्वारा कई टीमों का गठन किया गया था। जिसने आज इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए चार अभियुक्त सुमित, अजय ,अंकुर और ऋतिक को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन घटना में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लेड और दो मोटरसाइकिल भी बरामद की है। गिरफ्त में आए अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि सुमित नाम के अभियुक्त के भाई की कुछ समय पूर्व जहर खाने से मृत्यु हो गई थी। लेकिन सुमित को शक था कि बादल ने उसके भाई की हत्या की है। जिसके चलते सुमित ने अपने तीन अन्य दोस्तों के साथ बादल की हत्या करने का प्लान बनाया था ।जिसके तहत मंगलवार की रात को इनके द्वारा बादल को घर से बुलाकर सर्जिकल ब्रेड से उसकी गला रेत कर निर्माण हत्या कर दी गई थी ।जिसके बाद ये सभी हत्यारे मौके से फरार हो गए थे। बहरहाल पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now

Tags

Share this story