Changing ATM Card: पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले 2 लोगों को किया गिरफ्तार, ₹40,000 भी बरामद

Changing ATM Card: यूपी के मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी से पैसे निकालने वाले 2 लोगों को अरेसट किया है। एक शख्स ने पुलिस को कंप्लेंड की थी। व्यक्ति ने बताया कि जब वह अपने ATM से रुपये निकालने के लिए पँजाब नेशनल बैंक ATM पहुँचे तो वहाँ पहले से मौजूद अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी मदद के बहाने उसका ATM कार्ड बदलकर दूसरा ATM कार्ड दे दिया तथा धोखाधड़ी करके 1,14,000/- रुपये धनराशि उसके खाते से निकाल ली है। जिसको लेकर पुलिस के द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। जिसमें मंसूरपुर के कुशल नेतृत्व में सोमवार को थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के बैंक खातों से धोखाधड़ी से धनराशि निकालने वाले 2 शातिर अभियुक्तगण को शाहपुर कट हाईवे गुरुकुल स्कूल के पास से गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त घटना का सफल अनावरण किया गया।
पुलिस ने ₹40,000 भी बरामद किए
पुलिस ने 40,000 रुपये नगद, एक पीओएस मशीन (जिसमे होल्ड धनराशि 74000/- रुपये), घटना मे प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल बुलेट न0 UP 16DE 8730 व विभिन्न बैंको के 12 ATM कार्ड बरामद हुए। अभियुक्त गण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिसमे पुलिस के द्वारा रवि पुत्र रणविजय सिंह, संदीप पुत्र नफेसिहं को गिरफ्तार किया गया है।