Muzaffarnagar News: आगामी त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट, जुमे की नमाज को लेकर पैदल मार्च
Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में आगामी त्यौहार को लेकर अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते जनपद मुजफ्फरनगर में भी आगामी त्यौहार और इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर सतर्कता जारी है। जनपद मुजफ्फरनगर में आज होने वाली जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर दिखाई दे रहा है जिसके चलते मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा पुलिस बल को साथ लेकर मुस्लिम क्षेत्रों में गस्त किया जा रहा है इसके साथ ही अधिकारियों द्वारा मस्जिदों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया है।
थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के फक्कर शाह चौक पर नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और सीओ सिटी रामाशीष यादव ने भारी पुलिस बल के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इसके बाद आसपास की मस्जिदों में जाकर तलाशी ली। सुरक्षा की दृष्टि से क्षेत्र में गस्त करते हुए लोगों को कानून व्यवस्था का एहसास कराया। शिव सिटी रामाशीष यादव ने कहा कि आगामी त्यौहार के चलते गस्त और चेकिंग अभियान चलाया गया है।
आगामी त्यौहार के चलते गस्त और चेकिंग अभियान चलाया गया है।#festival23 #police #action #checking pic.twitter.com/2P4BtUvbEP
— The Vocal News Hindi (@tvn_hindi) October 13, 2023